कांगड़ा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया. फ्लाइट से उतरते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नड्डा को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया. कांगड़ा हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगत प्रकाश नड्डा का भव्य स्वागत करते हुए फूल बरसाए.
नड्डा ने कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन
इस मौके पर कुछ कार्यकर्ता गद्दी पोशाक पहन कर भी नड्डा के स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे, जैसे ही हवाई अड्डे पर पहाड़ी धुन बजनी शुरू हुई तो धर्मशाला के विद्यायक विशाल नेहरिया भी कार्यकर्ताओं सहित पहाड़ी नाटी डालते हुए नजर आए. हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर नड्डा खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का अभिवादन किया.
नड्डा के साथ जीप पर सवार रहें ये नेता
कांगड़ा हवाई अड्डा परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक विशाल जनसमूह के साथ रैली निकाली. इससे पहले नड्डा ने कांगड़ा एयरपोर्ट से परिधि गृह धर्मशाला जाना था. इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के बैठक स्थल पर पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन के चलते नड्डा कांगड़ा हवाई अड्डे से सीधे बैठक स्थल पर पहुंच गए.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटा तक लगा जाम
कांगड़ा एयरपोर्ट से बाहर निकलकर खुली जीप में सवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. इस दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे में जेपी नड्डा के स्वागत में इतनी भीड़ जमा थी कि स्वागत के बाद पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटा जाम लगा रहा.
ये भी पढ़ेंः आज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, अपने पिता का जानेंगे हालचाल