धर्मशाला: मंगलवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर सवाल खड़े किए हैं. सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से निवेश पर अगर विपक्ष गंभीर होता तो सदन में रहता और अपनी बात के साथ-साथ सुझाव देता.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को भ्रमित करना शायद विपक्ष की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि नियम-130 के तहत विपक्ष अपनी विधानसभा में रख सकता था, लेकिन हमारे अच्छे कार्य से विपक्ष के मित्रों को परेशानी हो रही है.
सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के लिए किए गए हमारे प्रयास से विपक्ष बौखलाया हुआ है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें भविष्य में परेशानी हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जितने पैसे नेता प्रतिपक्ष ने बतौर उद्योग मंत्री रहते हुए पंडोह डैम में मिट्टी खोदने में लगा दिए, उतने पैसे से हमने पीएम नरेंद्र मोदी, विदेशी डेलीगेटस और विभिन्न देशों के राजदूतों को बुलाकर खर्च किए हैं.
बता दें सीएम जयराम ठाकुर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नियम-130 के तहत इन्वेस्टर्स मीट से होने वाले प्रभावों को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. इस संबंध में विधायक बलबीर सिंह, नरेंद्र बरागटा, होशियार सिंह, राकेश जंवाल, किशोरी लाल ने प्रस्ताव दिया था, जिस पर अन्य विधायकों ने भी चर्चा में हिस्सा लिया.
सीएम ने कहा कि हमने इन्वेस्टर मीट को लेकर होमवर्क, स्टडी और एक साल की तैयारी के बाद नए इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि विपक्ष जहां इन्वेस्टर्स मीट पर सवाल उठा रहा है, तो वहीं, कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस आयोजन को लेकर बधाई दे रहे हैं.