ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में देरी के आरोपों पर सीएम का पलटवार, बोले: सरकार कर रही तैयारी

नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर पंचायत चुनावों को टालने के लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में लोगों की ओर से भी डिलिमिटशन के प्रस्ताव आ रहे हैं और पंचायत चुनाव समय पर करवाने की तैयारी की जा रही है.

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:42 PM IST

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

पालमपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सुलह विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बाद जो स्थिति बनी हुई है, उससे प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो गई है. इसका असर इन्वेस्ट करने के इच्छुक लोगों पर भी पड़ा है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर पंचायत चुनावों को टालने के लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में लोगों की ओर से भी डिलिमिटशन के प्रस्ताव आ रहे हैं और पंचायत चुनाव समय पर करवाने की तैयारी की जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर इतिहास और तथ्य पक्ष में थे लेकिन इस पर भी राजनीति होती रही.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब देश को नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेता मिला है तो राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. इसमें पालमपुर का नाम भी जुड़ गया है. राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव 1989 में पालमपुर में ही डाला गया था. यह सौभाग्य की बात है कि हमने राम मंदिर के शिलान्यास का नजारा अपनी आंखों से देखा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बने हालात से प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है लेकिन किसी भी संकट को प्रदेश के विकास में आड़े नहीं आने दिया जाएगा. प्रदेष के विभिन्न विभागों के पास साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये पड़े हुए हैं जिन्हें विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान, विपक्ष कर रहा हंगामा: CM जयराम

पालमपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सुलह विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के बाद जो स्थिति बनी हुई है, उससे प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो गई है. इसका असर इन्वेस्ट करने के इच्छुक लोगों पर भी पड़ा है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर पंचायत चुनावों को टालने के लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में लोगों की ओर से भी डिलिमिटशन के प्रस्ताव आ रहे हैं और पंचायत चुनाव समय पर करवाने की तैयारी की जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर इतिहास और तथ्य पक्ष में थे लेकिन इस पर भी राजनीति होती रही.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब देश को नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेता मिला है तो राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. इसमें पालमपुर का नाम भी जुड़ गया है. राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव 1989 में पालमपुर में ही डाला गया था. यह सौभाग्य की बात है कि हमने राम मंदिर के शिलान्यास का नजारा अपनी आंखों से देखा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बने हालात से प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है लेकिन किसी भी संकट को प्रदेश के विकास में आड़े नहीं आने दिया जाएगा. प्रदेष के विभिन्न विभागों के पास साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये पड़े हुए हैं जिन्हें विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान, विपक्ष कर रहा हंगामा: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.