ETV Bharat / city

धमकी के बाद मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, बढ़ती कोरोना मृत्यु दर चिंता का विषय: CM जयराम

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मृत्यु दर में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने सभी उपायुक्त, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों (medical college principals) से चर्चा की है. सीएम ने कहा कि हिमाचल में मंदिरों और शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को तोड़ने की जो धमकी मिली है और कांगड़ा में बहुत अधिक मंदिर हैं, ऐसे में यहां की सुरक्षा एंजेसियों को सजग रहने को कहा गया है.

Chief Minister Jai Ram Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 5:59 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) धर्मशाला पुलिस ग्राउंड पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम जयराम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हाल ही में हिमाचल में मंदिरों और शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को तोड़ने की जो धमकी मिली है, उसको लेकर संज्ञान लेने की बिल्कुल जरूरत है, लेकिन बहुत अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एहतियातन पुलिस विभाग व गुप्तचर विभाग को इस मामले में नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के दौर में भी इस तरह की धमकियां मिली थीं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बहुत अधिक मंदिर हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा एंजेसियों को सजग रहने को कहा है. उन्हें लगता है कि धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा (Dalai Lama security) बढ़ाने की अभी तक बहुत अधिक जरूरत तो नहीं है, लेकिन अगर जरूरत महसूस हुई तो प्रदेश सरकार धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करेगी.

वीडियो.
इसके साथ ही सीएम जयराम ने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर अभी राहत तो मिली है, लेकिन पिछले कुछ समय से मृत्यु दर बढ़ने लगी है, यह चिंता का विषय है. इसको लेकर उन्होंने सभी उपायुक्त, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों (medical college principals) से चर्चा की है, जिसमें अभी तक यही बात सामने आई है कि होम आइसोलेशन में अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हमें होम आइसोलेशन को मजबूत करना होगा साथ ही सुविधाएं भी बढ़ानी होंगी.

बता दें कि अभी जाईका परियोजना प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, मंडी व बिलासपुर में चल रही थी. परियोजना के तहत दस फीसदी राशि हिमाचल खर्च करेगा. इसके तहत फसलों के विविधिकरण के साथ सिंचाई सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: IPS अधिकारी का कीमती पेन गुम, तलाश में भेजे पुलिस जवानों ने खंगाल डाला पूरा बाजार

ये भी पढ़ें: विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) धर्मशाला पुलिस ग्राउंड पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम जयराम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हाल ही में हिमाचल में मंदिरों और शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को तोड़ने की जो धमकी मिली है, उसको लेकर संज्ञान लेने की बिल्कुल जरूरत है, लेकिन बहुत अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एहतियातन पुलिस विभाग व गुप्तचर विभाग को इस मामले में नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के दौर में भी इस तरह की धमकियां मिली थीं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में बहुत अधिक मंदिर हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा एंजेसियों को सजग रहने को कहा है. उन्हें लगता है कि धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा (Dalai Lama security) बढ़ाने की अभी तक बहुत अधिक जरूरत तो नहीं है, लेकिन अगर जरूरत महसूस हुई तो प्रदेश सरकार धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करेगी.

वीडियो.
इसके साथ ही सीएम जयराम ने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर अभी राहत तो मिली है, लेकिन पिछले कुछ समय से मृत्यु दर बढ़ने लगी है, यह चिंता का विषय है. इसको लेकर उन्होंने सभी उपायुक्त, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों (medical college principals) से चर्चा की है, जिसमें अभी तक यही बात सामने आई है कि होम आइसोलेशन में अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हमें होम आइसोलेशन को मजबूत करना होगा साथ ही सुविधाएं भी बढ़ानी होंगी.

बता दें कि अभी जाईका परियोजना प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, मंडी व बिलासपुर में चल रही थी. परियोजना के तहत दस फीसदी राशि हिमाचल खर्च करेगा. इसके तहत फसलों के विविधिकरण के साथ सिंचाई सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: IPS अधिकारी का कीमती पेन गुम, तलाश में भेजे पुलिस जवानों ने खंगाल डाला पूरा बाजार

ये भी पढ़ें: विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

Last Updated : Nov 16, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.