ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी की गलतफहमी जल्द होगी दूर, प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और रहेगी: CM जयराम - CM Jairam Thakur in Nagni

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुलह विधानसभा के नागणी में 235 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने इस साल प्रदेश में होने वाले चुनावों में फिर से भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी अगर गलतफहमी में रहना चाहती है तो उसमें कोई आपत्ति (CM Jairam Thakur in Nagni) नहीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की गलतफहमी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी.

CM JAIRAM PALAMPUR VISIT
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 6:01 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के वृंदावन धाम नागणी में 235 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास (CM JAIRAM PALAMPUR VISIT) है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष व सुलह विधान सभा के विधायक विपिन सिंह परमार विशेष रुप से मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए है जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास है जिनकी लगत 235 करोड़ रुपए है.

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी गलतफहमी में रहना चाहती है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गलतफहमी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे. आम आदमी पार्टी हिमाचल की बात दिल्ली में बैठकर कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. आज वैक्सीनेशन की दोनों डोज में हिमाचल दोनों बार अव्वल रहा है. एक वक्त था जब इसका भी विरोध होता (CM Jairam Inauguration In Nagni) था. आज वैक्सीनेशन के कारण सब सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले वैक्सीनेशन को लेकर सवाल खड़ा करते थे, मगर आज उन्होंने भी वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगवाई है. आज प्रदेश कोविड मुक्त होने जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा भी कांग्रेस ने 80 साल कर रखी थी. हमने उसे भी 60 साल कर दिया है. कांग्रेस के समय पेंशन पर 400 करोड़ खर्च होते थे जो अब 1300 करोड़ भाजपा की सरकार में हो (51 SCHEMES IN NAGNI KANGRA) रहे हैं. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हिमकेयर स्वास्थ्य सुविधा योजना चलाई गई. जिस पर 250 करोड़ से अधिक की राशी खर्च की जा चुकी है. वहीं सहारा योजना में 100 करोड़ व्यय किया जा चुका हैं. साढ़े 3 लाख गृहणियों को मुफ्त गैस सिलेंडर जारी किये गये है.

इस बजट स्तर में मजदूरों की दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई गई. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 1700 रुपए बढ़ाए व पंचायतों के चौकीदारों के 900 रुपये बढ़ाए गए हैं. सुलह विधानसभा में पिछले कार्यकाल की तुलना में इस बार इस विधानसभा क्षेत्र ने बहुत तरक्की की है. मुख्यमंत्री ने शहीद अशोक कुमार के नाम पर ठाकरा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र को (CM Jairam Thakur in Nagni) खोलने, गढ़जुगला को मॉडल आईटीआई बनाए जाने, स्वर्गीय सूबेदार चौधरी गेंडा राम ने अपने स्तर पर यहां 18 किलोमीटर सड़क बनाई उस सड़क का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की व सड़क के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.

थुरल और धीरा की पुलिस चौकियों को अस्थायी से स्थायी करने की घोषणा, गांव सांबा में हेल्थ सब सेंटर बनाने, मैंझा स्थान में नेचर पार्क बनाने की भी घोषणा की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूब, द्रंग और डाटी में साइंस की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की.

हिमाचल में जो विकास हुआ है कोविड-19 संकट के बावजूद हम इस बात को दावे के साथ कह सकते हैं कि आज तक के विकास के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं. सड़कों के निर्माण में हिमाचल प्रदेश में आज से पहले 4 साल में ही हमने 5 साल के तमाम रिकॉर्ड आज से पहले सरकार के तोड़ दिए (CM Jairam on aam aadmi party) है. ऐसी और भी चीजों को लेकर हम हिमाचल प्रदेश में है विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है यह जानकारी उनको नहीं जानकारी का अभाव है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों को लेकर करके अभी तक कोई चर्चा नहीं है पिछले कल कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है विधायकों को जो सैलरी मिलती है. इसके कारण जो इनको इनकम टैक्स भरना चाहिए वह सही मायने में विधायकों को अपनी आय से भरना चाहिए और हमने निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: जयराम ने सिसोदिया के आरोपों को नकारा, बोले- जितने लोग AAP की रैली में थे उतने मंडी में रोज घूमते हैं

पालमपुर/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के वृंदावन धाम नागणी में 235 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास (CM JAIRAM PALAMPUR VISIT) है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष व सुलह विधान सभा के विधायक विपिन सिंह परमार विशेष रुप से मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 51 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए है जिसमें 26 उद्घाटन और 25 शिलान्यास है जिनकी लगत 235 करोड़ रुपए है.

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी गलतफहमी में रहना चाहती है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गलतफहमी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे. आम आदमी पार्टी हिमाचल की बात दिल्ली में बैठकर कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. आज वैक्सीनेशन की दोनों डोज में हिमाचल दोनों बार अव्वल रहा है. एक वक्त था जब इसका भी विरोध होता (CM Jairam Inauguration In Nagni) था. आज वैक्सीनेशन के कारण सब सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले वैक्सीनेशन को लेकर सवाल खड़ा करते थे, मगर आज उन्होंने भी वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगवाई है. आज प्रदेश कोविड मुक्त होने जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा भी कांग्रेस ने 80 साल कर रखी थी. हमने उसे भी 60 साल कर दिया है. कांग्रेस के समय पेंशन पर 400 करोड़ खर्च होते थे जो अब 1300 करोड़ भाजपा की सरकार में हो (51 SCHEMES IN NAGNI KANGRA) रहे हैं. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हिमकेयर स्वास्थ्य सुविधा योजना चलाई गई. जिस पर 250 करोड़ से अधिक की राशी खर्च की जा चुकी है. वहीं सहारा योजना में 100 करोड़ व्यय किया जा चुका हैं. साढ़े 3 लाख गृहणियों को मुफ्त गैस सिलेंडर जारी किये गये है.

इस बजट स्तर में मजदूरों की दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई गई. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 1700 रुपए बढ़ाए व पंचायतों के चौकीदारों के 900 रुपये बढ़ाए गए हैं. सुलह विधानसभा में पिछले कार्यकाल की तुलना में इस बार इस विधानसभा क्षेत्र ने बहुत तरक्की की है. मुख्यमंत्री ने शहीद अशोक कुमार के नाम पर ठाकरा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र को (CM Jairam Thakur in Nagni) खोलने, गढ़जुगला को मॉडल आईटीआई बनाए जाने, स्वर्गीय सूबेदार चौधरी गेंडा राम ने अपने स्तर पर यहां 18 किलोमीटर सड़क बनाई उस सड़क का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की व सड़क के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.

थुरल और धीरा की पुलिस चौकियों को अस्थायी से स्थायी करने की घोषणा, गांव सांबा में हेल्थ सब सेंटर बनाने, मैंझा स्थान में नेचर पार्क बनाने की भी घोषणा की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूब, द्रंग और डाटी में साइंस की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की.

हिमाचल में जो विकास हुआ है कोविड-19 संकट के बावजूद हम इस बात को दावे के साथ कह सकते हैं कि आज तक के विकास के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं. सड़कों के निर्माण में हिमाचल प्रदेश में आज से पहले 4 साल में ही हमने 5 साल के तमाम रिकॉर्ड आज से पहले सरकार के तोड़ दिए (CM Jairam on aam aadmi party) है. ऐसी और भी चीजों को लेकर हम हिमाचल प्रदेश में है विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है यह जानकारी उनको नहीं जानकारी का अभाव है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों को लेकर करके अभी तक कोई चर्चा नहीं है पिछले कल कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है विधायकों को जो सैलरी मिलती है. इसके कारण जो इनको इनकम टैक्स भरना चाहिए वह सही मायने में विधायकों को अपनी आय से भरना चाहिए और हमने निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: जयराम ने सिसोदिया के आरोपों को नकारा, बोले- जितने लोग AAP की रैली में थे उतने मंडी में रोज घूमते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.