कांगड़ा/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल शुरू हो चुका है तो वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी लगातार हर इलाके का दौरे कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को एक बार फिर कांगड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग व माता चामुंडा देवी के दर पर शीश नवाया और प्रदेश की भलाई की कामना की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के साथ विधानसभा अध्य्क्ष विपिन सिंह परमार व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस नवरात्रि के दौरान उन्हें आज मां चामुंडा देवी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने मंदिर में पहुंच कर देवी की पूजा अर्चना भी की है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पूरे प्रदेश में कोविड का दौर खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया और इसी कारण सभी वर्गों में खुशी का माहौल भी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में व देवी देवताओं से यही प्रार्थना करते हैं कि आने वाले समय में सभी लोग समान्य जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ें.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले उन्होंने राधा स्वामी सत्संग परौर में जाकर संगत से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान किए गए पुण्य के कार्य उन्हें ऊर्जा व शक्ति देते हैं. उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग पवित्र कार्य करते हैं. इसी के साथ समाज में स्वच्छता, सौहार्दपूर्ण माहौल पैदा करने के लिए और नशे से दूर रहने के लिए व अनुशासित जीवन जीने के लिए राधा स्वामी सत्संग का एक अहम योगदान है.