ETV Bharat / city

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे चुनाव प्रचार वाहन, CEO ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Himachal assembly election 2022

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज चीफ इलेक्शन ऑफिसर मुनीश गर्ग ने उपायुक्त कार्यालय से जिला कांगड़ा के लिए चुनाव प्रचार वाहन (Election campaign vehicles for kangra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये चुनाव प्रचार वाहन कांगड़ा जिले की विभिन्न विधानसभा में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे.

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे चुनाव प्रचार वाहन
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे चुनाव प्रचार वाहन
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:07 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज चीफ इलेक्शन ऑफिसर मुनीश गर्ग ने उपायुक्त कार्यालय से जिला कांगड़ा के लिए चुनाव प्रचार वाहन (Election campaign vehicles for kangra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये चुनाव प्रचार वाहन कांगड़ा जिले की विभिन्न विधानसभा में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे. इस मौके पर सीईओ मुनीश गर्ग द्वारा हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया. इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीईओ मुनीश गर्ग (Chief Election officer Himachal Pradesh) ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र का त्यौहार ही है, जिसे लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं. इसीलिए हमने अपने इस कार्यक्रम का नाम भी उत्सव ही रखा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की एक काफी अच्छी परंपरा रही है कि यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक और एक अच्छे माहौल में संपन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भी चुनावों को एक उत्सव व त्यौहार की तरह मनाते हैं. इसी के कारण यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक ही संपन्न होते हैं.

उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सभी मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दौरान अपना मत का प्रयोग जरूर करें. इसी के साथ जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है, वह भी अपना मत बनाएं और इस चुनाव के दौरान मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि आज उपायुक्त कार्यालय से चुनाव प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो जिले के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ ईवीएम मशीन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों में कैंप लगाकर लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि मतदान करते समय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न पेश आए. उन्होंने बताया कि पिछले मर्तबा जिस भी विधानसभा में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां पर एसडीएम द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Hansraj Viral Audio: AAP ने भाजपा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप, विधानसभा उपाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज चीफ इलेक्शन ऑफिसर मुनीश गर्ग ने उपायुक्त कार्यालय से जिला कांगड़ा के लिए चुनाव प्रचार वाहन (Election campaign vehicles for kangra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये चुनाव प्रचार वाहन कांगड़ा जिले की विभिन्न विधानसभा में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे. इस मौके पर सीईओ मुनीश गर्ग द्वारा हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया. इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीईओ मुनीश गर्ग (Chief Election officer Himachal Pradesh) ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया लोकतंत्र का त्यौहार ही है, जिसे लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं. इसीलिए हमने अपने इस कार्यक्रम का नाम भी उत्सव ही रखा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की एक काफी अच्छी परंपरा रही है कि यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक और एक अच्छे माहौल में संपन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भी चुनावों को एक उत्सव व त्यौहार की तरह मनाते हैं. इसी के कारण यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक ही संपन्न होते हैं.

उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सभी मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के दौरान अपना मत का प्रयोग जरूर करें. इसी के साथ जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है, वह भी अपना मत बनाएं और इस चुनाव के दौरान मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि आज उपायुक्त कार्यालय से चुनाव प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो जिले के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ ईवीएम मशीन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों में कैंप लगाकर लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि मतदान करते समय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न पेश आए. उन्होंने बताया कि पिछले मर्तबा जिस भी विधानसभा में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां पर एसडीएम द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Hansraj Viral Audio: AAP ने भाजपा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप, विधानसभा उपाध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.