ETV Bharat / city

कंड करडियाणा के ग्रामीणों को 75 साल बाद मिली बस सुविधा, विधायक विशाल नेहरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 6:40 PM IST

लंबे अरसे बाद कंड करडियाणा के ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है और ग्रामीण क्षेत्र में आखिरकार बस सेवा शुरू हो गई है. अब कंड करडियाणा गांव के बच्चों व बजुर्गों को भी गांव से आने-जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के प्रयासों के कारण ही यह (Bus facility in Kand Kardiana) सुविधा मिल पाई है.

Bus facility in Kand Kardiana
कंड करडियाणा बस

कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र कंड करडियाणा के ग्रामीण पिछले 75 वर्षों से अपने इस गांव को बस सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे थे. इन 75 वर्षों में कई सरकारें सत्ता में आई और चली गईं. वहीं, कई नेताओं ने तो इस मुद्दे पर अपनी राजनैतिक रोटियां तक सेक डाली. लेकिन कंड करडियाणा के ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही, लेकिन आज एक लंबे अरसे बाद कंड करडियाणा के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और इनके ग्रामीण क्षेत्र में भी आखिरकार बस सेवा शुरू हो गई.

कंड करडियाणा क्षेत्र में बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना था कि अब बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को गांव में आने जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय (Bus facility in Kand Kardiana) नहीं करना पड़ेगा. धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने इस मौके पर कहा कि जब वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए खड़े हुए थे तब उन्होंने यहां के ग्रामीणों से वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो इस ग्रामीण क्षेत्र में भी बस सुविधा को शुरू किया जाएगा.

कंड करडियाणा में बस सुविधा शुरू.

उन्होंने कहा कि इस बस सेवा की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र के लिए कर दी गई है. विशाल नेहरिया ने कहा कि (Vishal Nehria on Kand Kardiana Bus) इस बस को इस ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे पहले तो इस गांव की ओर जाने वाले रास्ते को लगभग 18 करोड़ खर्च कर बस योग्य बनाया गया ताकि यहां के ग्रामीणों को भी बस सुविधा का लाभ मिल सके.

वहीं, कंड करडियाणा की प्रधान सरला देवी ने कहा की कंड करडियाणा ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार बस (Bus facility in Kand Kardiana) पहुंची है. उन्होंने कहा कि आजादी के अब ग्रामीणों को बस सुविधा मिलेगी. अब कंड करडियाणा गांव के बच्चों व बजुर्गों को भी गांव से आने-जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए कई बार अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लगा. लेकिन आज धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के प्रयासों के कारण इस ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को अब बस सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: 17 फरवरी से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, अन्य पाबंदियां भी हटीं, सरकार ने जारी की अधिसूचना

कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र कंड करडियाणा के ग्रामीण पिछले 75 वर्षों से अपने इस गांव को बस सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे थे. इन 75 वर्षों में कई सरकारें सत्ता में आई और चली गईं. वहीं, कई नेताओं ने तो इस मुद्दे पर अपनी राजनैतिक रोटियां तक सेक डाली. लेकिन कंड करडियाणा के ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही, लेकिन आज एक लंबे अरसे बाद कंड करडियाणा के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और इनके ग्रामीण क्षेत्र में भी आखिरकार बस सेवा शुरू हो गई.

कंड करडियाणा क्षेत्र में बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना था कि अब बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को गांव में आने जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय (Bus facility in Kand Kardiana) नहीं करना पड़ेगा. धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने इस मौके पर कहा कि जब वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए खड़े हुए थे तब उन्होंने यहां के ग्रामीणों से वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो इस ग्रामीण क्षेत्र में भी बस सुविधा को शुरू किया जाएगा.

कंड करडियाणा में बस सुविधा शुरू.

उन्होंने कहा कि इस बस सेवा की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र के लिए कर दी गई है. विशाल नेहरिया ने कहा कि (Vishal Nehria on Kand Kardiana Bus) इस बस को इस ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे पहले तो इस गांव की ओर जाने वाले रास्ते को लगभग 18 करोड़ खर्च कर बस योग्य बनाया गया ताकि यहां के ग्रामीणों को भी बस सुविधा का लाभ मिल सके.

वहीं, कंड करडियाणा की प्रधान सरला देवी ने कहा की कंड करडियाणा ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार बस (Bus facility in Kand Kardiana) पहुंची है. उन्होंने कहा कि आजादी के अब ग्रामीणों को बस सुविधा मिलेगी. अब कंड करडियाणा गांव के बच्चों व बजुर्गों को भी गांव से आने-जाने के लिए 12 किलोमीटर का पैदल सफर नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए कई बार अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लगा. लेकिन आज धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के प्रयासों के कारण इस ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को अब बस सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: 17 फरवरी से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, अन्य पाबंदियां भी हटीं, सरकार ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.