नूरपुर/कागंडाः कोरना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. देश भर में पिछले एक माह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों, चिकित्सकों को कोरोना योद्धाओं की संज्ञा देकर भाजयुमो ने नया अभियान शुरू किया है. जिसके तहत भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया ने नूरपुर में सिविल अस्पताल में ड्यूटी दे रहे चिकित्सकों व समस्त स्टॉफ और खण्ड विकास कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता व समस्त स्टॉफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
भवानी पठानिया ने कहा कि पिछले एक महीने से कोरोना योद्धा जिस प्रकार दिन रात, ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा से अपने परिवार से दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना वायरस के खिलाफ एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे है. जिसका नतीजा है कि नूरपुर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को विश्वास है कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में यह जंग जीतेंगे और आप ने आपदा की घड़ी में दी जा रही सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में अभी स्थिरता नजर आ रही है. प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 18 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने करीब 4226 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के 17 केस एक्टिव हैं जबकि 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल ने बदल दिए अंतिम संस्कार के नियम, यहां जानें पूरी प्रक्रिया