धर्मशाला: भाजपा उप चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है, चाहे जब मर्जी उप चुनाव की चुनाव आयोग घोषणा कर दे. यह बात प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने वीरवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही. खन्ना ने कहा कि प्रदेश में संगठन और सरकार में सामंजस्य का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, जबकि भाजपा के पास प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नेतृत्व है. उन्होंने बताया कि उप चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है, जिसके चलते मंडल स्तर पर त्रिदेव सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में वीरवार को भाजपा मंडल धर्मशाला में त्रिदेव सम्मेलन भी आयोजित किया गया. इन सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जुटने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रदेश में सेब का समर्थन मूल्य 20 से 25 पैसे से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होती थी, वो भी बागवानों को आंदोलन करके मिलती थी, जबकि वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार ने सेब का समर्थन मूल्य 1 रुपए बढ़ाया है, जो अब तक की सबसे बढ़ी बढ़त है.
ये भी पढ़ें :सेब बहुल क्षेत्रों में मातम का माहौल, मूकदर्शक बनी हुई है हिमाचल सरकार- कुलदीप राठौर
ये भी पढ़ें: Freedom Fighter के परिजनों को नहीं मिल रही दाह संस्कार सम्मान राशि, शिमला में चक्कर लगा रहा परिवार