ETV Bharat / city

भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर का जनता ने किया विरोध, लोगों में सरकार के प्रति दिखी नाराजगी - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर अपने प्रचार में जुट गए हैं. कहीं उन्हें जनता से समर्थन मिल रहा है तो कहीं जनता में भाजपा सरकार के लिए नाराजगी भी दिखाई दे रही है. अब देखना ये होगा कि, फतेहपुर विधानसभा सीट पर आखिर किसकी फतह होगी.

फतेहपुर विधानसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:55 PM IST

कांगड़ा: भाजपा के प्रत्याशी घोषित होते ही बलदेव ठाकुर ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पहले दिन ग्राम पंचायत रियाली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां कई जगह उनका स्वागत किया गया तो वहीं, कुछ जगहों पर जोरदार विरोध भी देखने को मिला.

स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि क्षेत्र में मंडी बनकर तैयार नहीं हुई है जिसके लिए सरासर जिम्मेवार भाजपा सरकार है. लोगों का कहना है कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चाहें तो एक ही दिन में मंडी की स्थापना करवा सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रिब्यूशन से सारा सामान मुहैया करवाया है, ग्राउंड की लेवलिंग कराई है, तार लगा कर दी है बिजली के पोल खुद स्थानीय ग्रामवासी लगा रहे हैं, इसमें विभाग ने कोई मदद नहीं की है. जिस वजह से लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है.

मौके पर मौजूद किसानों ने चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बलदेव ठाकुर को मंड क्षेत्र से वापस लौट जाने की बात कही. हालांकि, बलदेव ठाकुर ने लोंगो को विश्वास दिलाया कि वह उनकी इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में जनता को उनके साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की.

गौरतलब है कि, फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में नामांकन भरा था. इस दौरान मंत्री राकेश पठानिया, बिक्रम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे. नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे. सीएम ने कहा था कि 'आपने कहा कि रे में सब तहसील होनी चाहिए, हमने सब तहसील दी फिर दूसरी बार आया तो कहा राजा का तालाब में सब तहसील चाहिए, हमने वहां भी सब तहसील दी. रैहन में सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सिविल हॉस्पिटल किया. ये दौर चुनावों के बाद भी जारी रहेगा, आप जो मांगेंगे आपको मिलेगा बस मुझे फतेहपुर में फतह चाहिए'.

ये भी पढ़ें : बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के आरोपों पर सोलंकी ने फिर दागे सवाल

कांगड़ा: भाजपा के प्रत्याशी घोषित होते ही बलदेव ठाकुर ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पहले दिन ग्राम पंचायत रियाली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां कई जगह उनका स्वागत किया गया तो वहीं, कुछ जगहों पर जोरदार विरोध भी देखने को मिला.

स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि क्षेत्र में मंडी बनकर तैयार नहीं हुई है जिसके लिए सरासर जिम्मेवार भाजपा सरकार है. लोगों का कहना है कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चाहें तो एक ही दिन में मंडी की स्थापना करवा सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रिब्यूशन से सारा सामान मुहैया करवाया है, ग्राउंड की लेवलिंग कराई है, तार लगा कर दी है बिजली के पोल खुद स्थानीय ग्रामवासी लगा रहे हैं, इसमें विभाग ने कोई मदद नहीं की है. जिस वजह से लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है.

मौके पर मौजूद किसानों ने चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बलदेव ठाकुर को मंड क्षेत्र से वापस लौट जाने की बात कही. हालांकि, बलदेव ठाकुर ने लोंगो को विश्वास दिलाया कि वह उनकी इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में जनता को उनके साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की.

गौरतलब है कि, फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में नामांकन भरा था. इस दौरान मंत्री राकेश पठानिया, बिक्रम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे. नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे. सीएम ने कहा था कि 'आपने कहा कि रे में सब तहसील होनी चाहिए, हमने सब तहसील दी फिर दूसरी बार आया तो कहा राजा का तालाब में सब तहसील चाहिए, हमने वहां भी सब तहसील दी. रैहन में सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सिविल हॉस्पिटल किया. ये दौर चुनावों के बाद भी जारी रहेगा, आप जो मांगेंगे आपको मिलेगा बस मुझे फतेहपुर में फतह चाहिए'.

ये भी पढ़ें : बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के आरोपों पर सोलंकी ने फिर दागे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.