धर्मशाला: जिला कांगड़ा के बैजनाथ उपमंडल के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए एक साल से बंद मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया है. गत वर्ष बरसात के दौरान हुई लैंडस्लाइड की वजह से यह मार्ग बाधित हो गया था. जिसकी वजह से बड़ा भंगाल राशन पहुंचाने में भी प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक माह पहले यहां के लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर इस पैदल रास्ते के पुननिर्माण की मांग की थी.
प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन की तकनीकी टीम के दो दर्जन के करीब सदस्यों ने थमसर दर्रे से आगे बाधित मार्ग को पैदल चलने योग्य बना दिया है. रास्ता खुलने के साथ ही प्रशासन ने खच्चरों के माध्यम से एक साल का राशन भी बड़ा भंगाल भेज दिया है.
आपको बता दें कि गत वर्ष पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते बड़ा भंगाल के लिए राशन बरसात के दौरान जिला मंडी के नेरचौक तथा जिला चंबा के रास्ते पहुंचाया गया था. डीसी जिला कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए एक साल से बाधित मार्ग को बहाल कर दिया गया है. पिछले एक साल से लोगों को परेशानी हो रही थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है.