ETV Bharat / city

15 साल से अपनी बदहाली पर आंसू बही रही ये सड़क, बरसात में हादसों का बना खतरा

ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के  चीहडू गांव में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क का शिलान्यास तो करा दिया गया, लोकिन वहां आज तक सड़क पक्की का काम शुरू नहीं किया गया.

बारिश से खराब हुई सड़क
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:37 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के चीहडू गांव में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क का शिलान्यास तो करा दिया गया, लेकिन वहां के लोगों को आज भी पक्की सड़क का इंतजार है.

पंद्रह साल पहले रमेश धवाला के कार्यकाल में सड़क को पक्का करवाया गया था, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क कि किसी ने सुध नहीं ली. एक महीने पहले द्रंग पंचायत की प्रधान ने सड़क को पक्का करने के लिए सड़क को जगह-जगह से उखड़वा दिया था, लेकिन बारिश में ये सड़क नाले में तब्दील हो गई है. आलम ये है कि टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है, जिससे बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा दो पहिया वाहन के फीसलने से लोग घायल हो चुके हैं.

वीिडयो

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक रमेश धवाला ने ग्रामीणों से सड़क को पक्का कराने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो वादा पूरा नहीं हुआ.

द्रंग पंचायत प्रधान पुंगली देवी ने वताया की सड़क को पक्का करने के लिए पीडब्लूडी से बात की गई है और जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के चीहडू गांव में पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क का शिलान्यास तो करा दिया गया, लेकिन वहां के लोगों को आज भी पक्की सड़क का इंतजार है.

पंद्रह साल पहले रमेश धवाला के कार्यकाल में सड़क को पक्का करवाया गया था, लेकिन उसके बाद आज तक सड़क कि किसी ने सुध नहीं ली. एक महीने पहले द्रंग पंचायत की प्रधान ने सड़क को पक्का करने के लिए सड़क को जगह-जगह से उखड़वा दिया था, लेकिन बारिश में ये सड़क नाले में तब्दील हो गई है. आलम ये है कि टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है, जिससे बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा दो पहिया वाहन के फीसलने से लोग घायल हो चुके हैं.

वीिडयो

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक रमेश धवाला ने ग्रामीणों से सड़क को पक्का कराने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो वादा पूरा नहीं हुआ.

द्रंग पंचायत प्रधान पुंगली देवी ने वताया की सड़क को पक्का करने के लिए पीडब्लूडी से बात की गई है और जल्द ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:बरसात में कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, चीहडू गांव के लोगों को सड़क के पक्का होने का इंतज़ार


15 साल से किसी ने नही ली सड़क की सुध
सड़क की खस्ताहाल पर अब ऑटो चालक ने भी जाने से किया इंकारBody:
ज्वालामुखी (नितेश) ज्वालामुखी के साथ लगती द्रंग पंचायत के गॉव चीहडू के लोंगो को सड़क के पका होने का इन्तजार है । पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सड़क पक्का करने के नाम पर मात्र सिलान्यास पटिका लगा दी गई थी। लगभग पंद्रह साल पूर्व जब रमेश धवाला मंत्री थे तो उस समय इस सड़क को इन्हीं द्वारा पक्का करवाया गया था। उसके वाद इस सड़क कि किसी ने सुध नही ली। अभी एक महीना पहले द्रंग पंचायत की प्रधान ने सड़क को पक्का करने के लिए आनन फानन में जगह जगह से उखड़वा दिया था लेकिन अब बरसात में यह सड़क नाले में तव्दील हो गईं है | नोवत यहां तक आ गईं है की टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है जिस कारण बीमार आदमियों को अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है क़ई वार दो पहीया वाहन के फीसलने से यहां आदमी गिर चुके है। वरसात मै यहाँ से स्कूली बचचों का स्कूल जाना मुश्कील हो जाता है ।लेकीन गत हुए विधानसभा चुनावों से पुर्ब कांग्रेस ने मात्र शिलान्यास पटिका लगा कर अपना पला झाड लिया । यहां के लोगों ने कई वार पूर्व विधायक को भी इस सड़क को पक्का करने के वारे मै अबगत करवाया गया लेकिन समस्या का कोई हल न निकला। वहीं दूसरी और चुनावों मै बर्तमान विधायक रमेश धवाला द्वारा गांव के लोगों से किया बायदा सड़क को पक्का करना व सिवरेज से इस गांव को जोड़ना कब पूरा होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।


Conclusion:बाइट

क्या कहती प्रधान
द्रंग पंचायत प्रधान पुंगली देवी ने वताया की इस बारे मै sdo pwd से बात हुई है व जल्द ही सड़क का काम शुरू करबा दिया जायेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.