ETV Bharat / city

विपिन परमार ने डेडिकेटेड अस्पताल परौर का किया दौरा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील - मेक शिफ्ट अस्पताल परौर

विपिन सिंह परमार ने मेक शिफ्ट अस्पताल परौर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ करेंगे. उन्होंने यहां उपस्थित लोगों से अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने की अपील की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मेक शिफ्ट अस्पताल परौर का निरीक्षण किया.

विपिन सिंह परमार ने किया अस्पताल का दौरा
विपिन सिंह परमार ने किया अस्पताल का दौरा
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:27 PM IST

पालमपुरः कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रदेशवासियों के सजग होने के कारण ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल को देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृव और मार्गदर्शन में प्रदेश के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के सफल प्रयास को इसका श्रेय जाता है.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी 40 प्रतिशत के करीब लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है कि लोग वैक्सीनेशन के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने शनिवार को ग्राम पंचायत थुरल और राधा स्वामी सत्संग परिसर परौर में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया. साथ ही यहां आये लोगों का मनोबल बढ़ाया.

वैक्सीन लगवाने की अपील

उन्होंने यहां उपस्थित लोगों से अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मेक शिफ्ट अस्पताल परौर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान वे परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग में उपस्थित रहेंगे.

मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण

विपिन सिंह परमार ने बताया कि बढ़ते कोविड़ मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला में बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण किया है. जहां संक्रमित लोगों का उपचार होगा. उन्होंने कहा कि शुरू में यहां 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और भविष्य में अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो इसकी संख्या को भी एक हजार तक बढ़ाया जायेगा.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

पालमपुरः कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रदेशवासियों के सजग होने के कारण ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल को देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृव और मार्गदर्शन में प्रदेश के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के सफल प्रयास को इसका श्रेय जाता है.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी 40 प्रतिशत के करीब लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है कि लोग वैक्सीनेशन के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने शनिवार को ग्राम पंचायत थुरल और राधा स्वामी सत्संग परिसर परौर में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा लिया. साथ ही यहां आये लोगों का मनोबल बढ़ाया.

वैक्सीन लगवाने की अपील

उन्होंने यहां उपस्थित लोगों से अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मेक शिफ्ट अस्पताल परौर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान वे परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग में उपस्थित रहेंगे.

मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण

विपिन सिंह परमार ने बताया कि बढ़ते कोविड़ मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला में बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण किया है. जहां संक्रमित लोगों का उपचार होगा. उन्होंने कहा कि शुरू में यहां 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और भविष्य में अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो इसकी संख्या को भी एक हजार तक बढ़ाया जायेगा.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.