ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल का जयराम ठाकुर पर तंज, बोले- दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार - arvind kejriwal attacks on jairam thakur

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांगड़ा की रैली में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के जयराम ठाकुर पर तंज (arvind kejriwal attacks on bjp ) कसते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है. केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा.

arvind kejriwal attacks on bjp
केजरीवाल का जयराम ठाकुर पर तंज
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:08 PM IST

कांगड़ा: आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल प्रदेश कांगड़ा (Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra) पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित (Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra ) किया. अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लूटने की कोई कसर नहीं छोड़ी, आज हिमाचल प्रदेश की जो हालत है वो भाजपा और कांग्रेस की वजह से है अभी दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रही है मैंने हिमाचल प्रदेश को नहीं लूटा है आप लोगों (भाजपा-कांग्रेस) ने लूटा है.

दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार: केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को जयराम ठाकुर (arvind kejriwal attacks on jairam thakur) ने ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा.' मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि, 'दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है, मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए?' उन्होंने कहा कि, 'मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए दिल्ली आने का निमंत्रण देता हूं.'

केजरीवाल का जयराम ठाकुर पर तंज. (वीडियो)

नया हिमाचल प्रदेश बनाने का समय: केजरीवाल ने कहा कि, 'नया हिमाचल प्रदेश बनाने का समय आ गया है. मैं भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोगों से अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आग्रह करता हूं. मैं इस राज्य के लोगों से आप को एक मौका देने का अनुरोध करता हूं.' अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, सभी को एक नंबर 1076 दिया, इसी पर घर बैठे लोगों के काम हो जाते हैं.

भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया, लेकिन दोनों पार्टियों ने लूटने के काम किया: उन्होंने कहा कि जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है. हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया. 30 साल तक कांग्रेस ने राज किया. फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज (arvind kejriwal attacks on bjp ) किया ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहे हैं. मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर मुझे गाली दे रहे हैं.

Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra
कांगड़ा में केजरीवाल की रैली.

नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जयराम ठाकुर को जैसे ही पता चला कि मैं हिमाचल आ रहा हूं, उन्होंने नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री देने को कहा, तो मोदी जी का उनको फोन आ गया कि खबरदार अगर दोबारा फ्री बिजली की बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव तक बोल देते हैं.' मैं पूछता हूं कि बीजेपी और अपनी सरकार वाले राज्यों में बिजली फ्री क्यों नहीं करती. उन्होंने कहा कि 'एक क्लास में एग्जाम चल रहा था आगे एक बच्चा केजरीवाल बैठा था और पीछे जयराम ठाकुर. केजरीवाल ने लिखा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, तो जयराम ने लिखा 125 यूनिट फ्री (125 units of electricity free in Himachal), नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए.'

अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना: दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं, आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम न करूं तो आगे वोट मत देना, मैंने सुना है कि ये लोग हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे, आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस ने हिमाचल को लूटा लेकिन मुझे देते हैं गालियां: केजरीवाल

कांगड़ा: आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल प्रदेश कांगड़ा (Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra) पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित (Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra ) किया. अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लूटने की कोई कसर नहीं छोड़ी, आज हिमाचल प्रदेश की जो हालत है वो भाजपा और कांग्रेस की वजह से है अभी दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रही है मैंने हिमाचल प्रदेश को नहीं लूटा है आप लोगों (भाजपा-कांग्रेस) ने लूटा है.

दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार: केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को जयराम ठाकुर (arvind kejriwal attacks on jairam thakur) ने ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा.' मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि, 'दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है, मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए?' उन्होंने कहा कि, 'मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए दिल्ली आने का निमंत्रण देता हूं.'

केजरीवाल का जयराम ठाकुर पर तंज. (वीडियो)

नया हिमाचल प्रदेश बनाने का समय: केजरीवाल ने कहा कि, 'नया हिमाचल प्रदेश बनाने का समय आ गया है. मैं भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोगों से अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का आग्रह करता हूं. मैं इस राज्य के लोगों से आप को एक मौका देने का अनुरोध करता हूं.' अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, सभी को एक नंबर 1076 दिया, इसी पर घर बैठे लोगों के काम हो जाते हैं.

भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया, लेकिन दोनों पार्टियों ने लूटने के काम किया: उन्होंने कहा कि जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है. हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया. 30 साल तक कांग्रेस ने राज किया. फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज (arvind kejriwal attacks on bjp ) किया ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहे हैं. मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर मुझे गाली दे रहे हैं.

Arvind Kejriwal addresses rally in Kangra
कांगड़ा में केजरीवाल की रैली.

नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जयराम ठाकुर को जैसे ही पता चला कि मैं हिमाचल आ रहा हूं, उन्होंने नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री देने को कहा, तो मोदी जी का उनको फोन आ गया कि खबरदार अगर दोबारा फ्री बिजली की बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव तक बोल देते हैं.' मैं पूछता हूं कि बीजेपी और अपनी सरकार वाले राज्यों में बिजली फ्री क्यों नहीं करती. उन्होंने कहा कि 'एक क्लास में एग्जाम चल रहा था आगे एक बच्चा केजरीवाल बैठा था और पीछे जयराम ठाकुर. केजरीवाल ने लिखा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, तो जयराम ने लिखा 125 यूनिट फ्री (125 units of electricity free in Himachal), नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए.'

अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना: दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं, आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम न करूं तो आगे वोट मत देना, मैंने सुना है कि ये लोग हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे, आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस ने हिमाचल को लूटा लेकिन मुझे देते हैं गालियां: केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.