धर्मशाला: ओवरलोडिंग, अत्याधिक स्पीड तथा अन्य कारणों से बढ़ते सड़क हादसों को रोकने तथा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की तुरन्त अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए डीसी ऑफिस के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में एचआरटीसी व निजी बस संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई.
ये भी पढ़े: रिश्वतखोर हेडमास्टर और टीचर पर निलंबन की गाज गिरना तय, शिक्षा निदेशालय ने तलब किया रिकॉर्ड
अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. प्रबंधन तथा निजी बस संचालकों को बसों के भीतर वाहन चालक का फोटो, नाम तथा वैध लाइसेंस की पूर्ण जानकारी प्रर्दशित करने सहित आरटीओ कार्यालय का दूरभाष नम्बर लिखना अनिवार्य होगा.
इसके अतिरिक्त उन्हें अपने-अपने वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी सात दिनों के भीतर आरटीओ कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बस मालिकों से अपनी बसों में ओवरलोडिंग न करने व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बस चलाने की सख्त हिदायत दी.
ये भी पढ़े: पुलिस और HRTC अफसरों के साथ मुख्य सचिव ने की सड़क सुरक्षा पर समीक्षा, दिए ये कड़े निर्देश
राघव शर्मा ने निजी बस संचालकों से अपनी बसों में वाहन चालकों की भर्ती करते समय वैध लाईसेंस की गहनता से जांच करने तथा मोटर वाहन नियमों की अनुपालना के अनुरूप ही भर्ती करने की सख्त हिदायत दी है. इसके अतिरिक्त वाहन चालक द्वारा वाहन चलाते समय शराब के इस्तेमाल तथा अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए देने व सवारियों के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामलों पर बस मालिकों को विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ ऑपरेटरों द्वारा अवकाश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जानबूझ कर बसें न चलाने की शिकायतें भी प्रशासन के पास प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने सभी बस मालिकों से नियमित रूप से आवंटित रूट परमिट के अनुसार बस चलाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान आरटीओ(उड़नदस्ता) संजय धीमान, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक तथा निजी बस ऑपरेटर मौजूद रहे.