ETV Bharat / city

कांगड़ा जिले में 98 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को मिली कोविड वैक्सीन की डोज: CMO - कांगड़ा कोविड वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन ने कहा कि कांगड़ा जिले में 98 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिला में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या एक लाख 82317 है, जिनमें से 179473 वरिष्ठ नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:43 PM IST

कांगड़ाः जिले में 98 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिला में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या एक लाख 82317 है, जिनमें से 179473 वरिष्ठ नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया है. यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन ने दी.

डॉ. गुरदर्शन ने बताया कि जनवरी माह में कांगड़ा जिला में टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया, जिसमें सबसे स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया है.

सीएमओ ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सीनियर सिटीजन को भी टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष के दो लाख आठ हजार 904 लोगों का टीकाकरण किया गया हैं.

18 वर्ष से ऊपर के लोगों को चरणबद्व तरीके से लगाई वैक्सीन

इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग में 20732 लोगों को प्रथम चरण में टीकाकरण किया गया है. सीएमओ ने कहा कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए चरणबद्व तरीके से वैक्सीन दी जाएगी.

सीएमओ ने कहा कि सरकार ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आबकारी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, न्यायिक सेवाओं से संबंधित अधिकारी कर्मचारी, मीडिया कर्मियों, दिव्यांगजनों, सरकारी और निजी स्कूलों के कर्मचारियों, पशुपालन विभाग, दूरसंचार सेवाएं, दमकल विभाग, वन, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, ईपीएफओ, ऊर्जा विभाग, पोस्टल सेवाएं, उद्योग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ट्रेजरी.

जीएडी के कर्मचारी, विद्यानसभा सचिवालय, पब्लिक सर्विस कमीशन, कर्मचारी चयन आयोग, न्यायिक संस्थानों के कर्मचारी, रेलवे, 18 वर्ष आयु से उपर के एनसीसी कैडेट, पेंशनर्स, एचपीटीडीसी के कर्मचारी, कोविड डयूटी पर वॉलंटियर्स को फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल किया गया है और संबंधित विभागों के विभागध्यक्ष, जिलाधिकारियों ने सत्यापन के पश्चात इन सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी.

टीकाकरण केंद्रों में पूरे कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में पूरे कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. लोगों को भी टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करने की हिदायतें नियमित तौर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

कांगड़ाः जिले में 98 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिला में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या एक लाख 82317 है, जिनमें से 179473 वरिष्ठ नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया है. यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन ने दी.

डॉ. गुरदर्शन ने बताया कि जनवरी माह में कांगड़ा जिला में टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया, जिसमें सबसे स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया है.

सीएमओ ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सीनियर सिटीजन को भी टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष के दो लाख आठ हजार 904 लोगों का टीकाकरण किया गया हैं.

18 वर्ष से ऊपर के लोगों को चरणबद्व तरीके से लगाई वैक्सीन

इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग में 20732 लोगों को प्रथम चरण में टीकाकरण किया गया है. सीएमओ ने कहा कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए चरणबद्व तरीके से वैक्सीन दी जाएगी.

सीएमओ ने कहा कि सरकार ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आबकारी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, न्यायिक सेवाओं से संबंधित अधिकारी कर्मचारी, मीडिया कर्मियों, दिव्यांगजनों, सरकारी और निजी स्कूलों के कर्मचारियों, पशुपालन विभाग, दूरसंचार सेवाएं, दमकल विभाग, वन, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, ईपीएफओ, ऊर्जा विभाग, पोस्टल सेवाएं, उद्योग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ट्रेजरी.

जीएडी के कर्मचारी, विद्यानसभा सचिवालय, पब्लिक सर्विस कमीशन, कर्मचारी चयन आयोग, न्यायिक संस्थानों के कर्मचारी, रेलवे, 18 वर्ष आयु से उपर के एनसीसी कैडेट, पेंशनर्स, एचपीटीडीसी के कर्मचारी, कोविड डयूटी पर वॉलंटियर्स को फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल किया गया है और संबंधित विभागों के विभागध्यक्ष, जिलाधिकारियों ने सत्यापन के पश्चात इन सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी.

टीकाकरण केंद्रों में पूरे कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में पूरे कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. लोगों को भी टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करने की हिदायतें नियमित तौर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.