कांगड़ा: कांगड़ा जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के (HP Police Bharti 2021) बारहवें दिन पुलिस मैदान धर्मशाला में 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई. पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान रविवार सुबह बुलाए गये कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से सिर्फ 1251 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे. इन 1251 उम्मीदवारों में से 15 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सके.
वहीं, 709 उम्मीदवार ही शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में (HP Police recruitment) सफल हो पाए. इसमें से ऊंचाई के माप में 132, छाती के माप में 21, लम्बी कूद में 87, ऊंची कूद में 242 और दौड़ में 40 अभ्यर्थी असफल हुए हैं. जबकि 1 अभ्यर्थी अपनी इच्छा से शारीरिक क्षमता व दक्षता छोड़ कर चला गया.
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु बारहवें दिन भी पुलिस मैदान (Dharamshala Police Ground) में प्रत्येक परीक्षा स्थल पर कुल 11 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित की गई. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों का सुचारू परिचालन का पर्यवेक्षण सुमेधा द्विवेदी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, उत्ती क्षेत्र, धर्मशाला व डॉ. खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला कांगड़ा की निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है.
पुलिस भर्ती हेतु आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बारहवें दिन भी (police recruitment in Kangra)अल्पाहार जलपान व कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल किट प्रदान की गई. वहीं, पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान सफल हुए अभ्यर्थियों की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला व पुलिस लाइन धर्मशाला में नोटिस बोर्ड पर भी लगाई गई.
ये भी पढ़ें: 100 देशों के लिए भेजी गई एजिथ्रोमाइसिन और रेमडेसिवीर दवाइयांः मनसुख मंडाविया