ETV Bharat / city

नूरपुर में धूमधाम से मनाई गई गुरु रविदास की 643वीं जंयती - 643rd birth anniversary of Guru Ravidas in Nurpur

जिला उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार को गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई. यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां शोभायात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ.

643rd birth anniversary of Guru Ravidas in Nurpur
नूरपुर में गुरू रविदास की 643वीं जंयती धूमधाम से मनाई गई
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 6:13 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: जिला उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार को गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई. यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां शोभायात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ. इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में जीप, ट्रैक्टरों और दोपहिया वाहनों में सवार होकर श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लिया.

वहीं, गुरु रविदास सभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला ने इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने इस यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रधान हरबंस नांगला ने कहा कि हमें गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में अपना योगदान देकर समरसता का उदाहरण देना चाहिए. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगाने को कहा, ताकि एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके.

ये भी पढ़ेः चीन से लौटे भारतीयों को घर में रहने की सलाह, धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नूरपुर/कांगड़ा: जिला उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार को गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई. यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां शोभायात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ. इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में जीप, ट्रैक्टरों और दोपहिया वाहनों में सवार होकर श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लिया.

वहीं, गुरु रविदास सभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला ने इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने इस यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रधान हरबंस नांगला ने कहा कि हमें गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में अपना योगदान देकर समरसता का उदाहरण देना चाहिए. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगाने को कहा, ताकि एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके.

ये भी पढ़ेः चीन से लौटे भारतीयों को घर में रहने की सलाह, धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Intro:Body:hp_nurpur_01_guru ravidas jayanti_vis_10011
नूरपुर में आज गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई।यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां यह शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो गंगथ कस्बे में पहुंची।इस शोभायात्रा में सैंकड़ो की संख्या में जीप,ट्रैक्टरों और दोपहिया वाहनों में सवार होकर श्रद्धालुओं ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया।हि.प्र.गुरु रविदास सभा के नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला ने इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया।उन्होंने रिब्बन काटकर इस यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।वहीं एस सी मोर्चा जिला नूरपुर के प्रधान केवल कुमार भी उपस्थित रहे।
सभा के प्रधान हरबंस नांगला ने कहा कि हमें गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में अपना योगदान देकर समरसता का उदाहरण देना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगानी चाहिए ताकि एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके।इस अवसर पर राजेश काका सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी,एसडीओ आईपीएच दविंदर राणा,जेई विकास,सभा के उपप्रधान देस राज,ज्ञान मास्टर,सुखदेव और सभ्य लोहटिया उपस्थित रहे।
बाईट-हरबंस नांगला,हि. प्र.गुरु रविदास सभा,नूरपुर मण्डलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.