ETV Bharat / city

पोंग डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - कांगड़ा अस्पताल

जिला के पोंग डैम में घूमने आए सात युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों की पहचान राहुल, दीपक निवासी गगरेट जिला ऊना के रूप में हुई है.

मृतक का शव.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 2:52 PM IST

कांगड़ा: जिला के पोंग डैम में घूमने आए सात युवकों में से दो की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान राहुल, दीपक निवासी गगरेट जिला ऊना के रूप में हुई है.

डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि सभी युवक ऊना की तहसील गनारी से पोंग डैम घूमने आए थे. इसी बीच शाम को सभी युवक पोंग डैम में नहाने के लिए उतरे थे, जिसमें 2 युवक राहुल और दीपक की पानी में डूबने से मौत हो गई.

जानकारी देते डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकु

बता दें कि पोंग डैम में पिछले कुछ महीनों में कई लोगों की डूबने से मौत हो गई है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग डैम में नहाने तो उतरते हैं, लेकिन गहराई का अंदाजा ना होने से उसमें डूब जाते हैं. हालांकि पुलिस ने कई बार लोगों को डैम में नहाने से रोका लेकिन लोग मानने की बजाय पुलिस से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. बीते दिनों भी पोंग डैम में नहा रहे युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो, वो हाथापाई पर उतर आए थे.

डीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

कांगड़ा: जिला के पोंग डैम में घूमने आए सात युवकों में से दो की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान राहुल, दीपक निवासी गगरेट जिला ऊना के रूप में हुई है.

डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि सभी युवक ऊना की तहसील गनारी से पोंग डैम घूमने आए थे. इसी बीच शाम को सभी युवक पोंग डैम में नहाने के लिए उतरे थे, जिसमें 2 युवक राहुल और दीपक की पानी में डूबने से मौत हो गई.

जानकारी देते डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकु

बता दें कि पोंग डैम में पिछले कुछ महीनों में कई लोगों की डूबने से मौत हो गई है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग डैम में नहाने तो उतरते हैं, लेकिन गहराई का अंदाजा ना होने से उसमें डूब जाते हैं. हालांकि पुलिस ने कई बार लोगों को डैम में नहाने से रोका लेकिन लोग मानने की बजाय पुलिस से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. बीते दिनों भी पोंग डैम में नहा रहे युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो, वो हाथापाई पर उतर आए थे.

डीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Intro:जिला कांगड़ा के पोंग डैम में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक ऊना जिला के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना फतेहपुर के खटियाड के पास पौंग डैम में घूमने आए 7 युवकों में से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। डी एस पी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि कि यह सभी युवक गनारी ऊना से पौंग डैम मैं घूमने आए थे और शाम को पौंग डैम में नहाने उतर गए जिनमें 2 युवक राहुल पुत्र कुलविंदर गांव पीरथीपुर तहसील गनारी व थाना गगरेट जिला ऊना और दीपक पुत्र विश्वामित्र गांव पीरथीपुर तहसील गनारी व थाना गगरेट जिला ऊना पानी में डूब गए थे। Body:थाना प्रभारी फतेहपुर व प्रभारी चौकी रे अन्य कर्मचारियों सहित और एन डी आर एफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला। गौरतलब है कि पौंग डैम में पिछले कुछ महीनों से कई लोग डूबकर मौत के ग्रास बन चुके हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग डैम में नहाने तो उतरते है लेकिन गहराई का अंदाजा नही होने के कारण उसमे डूब जाते हैं। Conclusion:हालांकि पुलिस ने कई मर्तबा लोगों को डैम में नहाने से रोका लेकिन लोग मानने की बजाय पुलिस से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। बीते दिनों भी पौंग डैम में नहा रहे युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वो हाथापाई पर उतर आए थे। ऐसे में लोगों की लापरवाही उनपर ही भारी पड़ रही है।
विसुअल
पोंग डैम से शव को बाहर निकालते हुए बचाव कर्मी।
बाइट
डीएसपी ज्वाली
ज्ञान चन्द ठाकुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.