कांगड़ा: जिला के पोंग डैम में घूमने आए सात युवकों में से दो की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान राहुल, दीपक निवासी गगरेट जिला ऊना के रूप में हुई है.
डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि सभी युवक ऊना की तहसील गनारी से पोंग डैम घूमने आए थे. इसी बीच शाम को सभी युवक पोंग डैम में नहाने के लिए उतरे थे, जिसमें 2 युवक राहुल और दीपक की पानी में डूबने से मौत हो गई.
बता दें कि पोंग डैम में पिछले कुछ महीनों में कई लोगों की डूबने से मौत हो गई है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग डैम में नहाने तो उतरते हैं, लेकिन गहराई का अंदाजा ना होने से उसमें डूब जाते हैं. हालांकि पुलिस ने कई बार लोगों को डैम में नहाने से रोका लेकिन लोग मानने की बजाय पुलिस से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. बीते दिनों भी पोंग डैम में नहा रहे युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो, वो हाथापाई पर उतर आए थे.
डीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों युवकों शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.