धर्मशाला: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा होने के बाद लगातार आरोपियों की धड़-पकड़ जारी है. इस मामले में अभी तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. मास्टरमाइंड जिला कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला है.
पुलिस विभाग ने इस मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के तार हरियाणा और यूपी से भी जुड़ हुए हैं, जिसकी पुलिस विभाग जांच कर रहा है. डीआईजी संतोष पटियाल का दावा है कि मास्टरमाइंड को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि इस मामले में तीन से चार राज्यों के लोगों की संलिप्तता सामने आई है. हर जगह पर हिमाचल पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. आरोपियों की धड़-पकड़ जारी है. जल्द ही धांधली का सरगन पुलिस की गिरफ्त में होगा.
बता दें कि 11 अगस्त को जिला कांगड़ा के परौर स्थित राधास्वामी सत्संग में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें परीक्षा के दौरान धांधली करते हुए युवकों को पकड़ा गया था.