धर्मशालाः जिला कांगड़ा में सोमवार को कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं. इसमें से 11 सेना के जवान और एक कोलकता के लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमितों में दस जवान सैन्य संस्थागत योल में थे.
सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, एक 31 वर्षीय जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये जवान सैन्य अस्पताल पालमपुर में भर्ती था. पॉजिटिव आने के बाद उसका सैन्य अस्पताल पालमपुर में ही उपचार चलेगा.
इसके अलावा फतेहपुर के कंदौड़ गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, ये 11 जुलाई को कोलकता से जिला कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है.
वहीं, सोमवार को जिला कांगड़ा में तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें से एक दौलतपुर गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. कैहरिया गांव की 25 वर्षीय युवती भी कोरोना को हराने में सक्षम रहे हैं. इसके अलावा छतड़ी गांव के 59 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1548 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 462 एक्टिव केस हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1060 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
जिला प्रशासन ने लोगों से सावधीन बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी