धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार 2 दिनों से जिला में 100 के आंकड़े को पार करते हुए मंगलवार को भी 112 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. साथ ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज ऊना और जिला के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
दो लोगों ने वायरस से तोड़ा दम
ज्वालामुखी के केहला की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला व ऊना की 58 वर्षीय महिला ने वायरस से दम तोड़ दिया है. उक्त दोनों महिलाएं हाइपरटेंशन व डायबिटीज की बीमारी से ग्रस्त होने के अलावा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके अलावा जिला में 107 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
जिला में 770 एक्टिव केस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 112 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला में अब तक 10 हजार 99 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 9 हजार 96 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 231 की मौत हो चुकी है. वहीं, मौजूदा समय में अब जिला में 770 एक्टिव केस हैं.
हिमाचल में 428 नए मामले आए सामने
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 428 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मंगलवार को 456 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1068 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकारी भूमि से नहीं हटाए जाएंगे ढारे बनाकर रहने वाले, हाईकोर्ट का आदेश