चंबा: जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय सुनील निवासी गुंआ के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील बर्फ पर फिसलकर खाई में जा गिरा.
जानकारी के अनुसार सुनील अपने किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ था. देर शाम घर लौटते हुए रास्ते में जमी बर्फ पर फिसलकर खाई में जा गिरा. इस दौरान उसके साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल अवस्था में सुनील को खाई से निकाल कर इलाज के लिए चंबा मेडिकल कालेज ले गए, लेकिन सुनील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज ने कहा कि कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी गई है.
ये भी पढ़ें: गाड़ी पर गिरा पेड़, सेल्फी के शौक की वजह से बची पंजाब के पर्यटक की जान