चंबा: बीते दिन जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति के ढांक से गिरकर मौत होने के मामले में ग्रामीण भड़क उठे हैं. शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने भरमौर एनएच पर शव रख चक्का जाम किया, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही.
बता दें कि बीते गुरूवार को जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति ढांक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था. घटना का पता चलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल अनिल कुमार की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने से मृतक अनिल कुमार इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाया है, जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में सड़क तो बना दी, लेकिन तब से आज तक मार्ग की सुध नहीं ली. हांलाकि प्रदर्शन का पता चलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी.