ETV Bharat / city

चंबा में गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच भरमौर पर शव रखकर किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप - गुस्साए लोगों ने एनएच भरमौर पर शव रख चक्का जाम

शुक्रवार को बीते दिन ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच भरमौर पर शव रख चक्का जाम किया. इसी बीच हाईवे पर यातायात व्यवस्था ठप रही. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क बंद होने से मृतक समय ये इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाया है, जिससे उसकी मौत हो गई है.

villagers protest in chamba
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:57 PM IST

चंबा: बीते दिन जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति के ढांक से गिरकर मौत होने के मामले में ग्रामीण भड़क उठे हैं. शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने भरमौर एनएच पर शव रख चक्का जाम किया, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही.

villagers protest in chamba
चक्का जाम

बता दें कि बीते गुरूवार को जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति ढांक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था. घटना का पता चलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल अनिल कुमार की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

villagers protest in chamba
चक्का जाम
villagers protest in chamba
चक्का जाम

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने से मृतक अनिल कुमार इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाया है, जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में सड़क तो बना दी, लेकिन तब से आज तक मार्ग की सुध नहीं ली. हांलाकि प्रदर्शन का पता चलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी.

वीडियो

चंबा: बीते दिन जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति के ढांक से गिरकर मौत होने के मामले में ग्रामीण भड़क उठे हैं. शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने भरमौर एनएच पर शव रख चक्का जाम किया, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही.

villagers protest in chamba
चक्का जाम

बता दें कि बीते गुरूवार को जिला की ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति ढांक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था. घटना का पता चलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल अनिल कुमार की हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

villagers protest in chamba
चक्का जाम
villagers protest in chamba
चक्का जाम

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने से मृतक अनिल कुमार इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाया है, जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में सड़क तो बना दी, लेकिन तब से आज तक मार्ग की सुध नहीं ली. हांलाकि प्रदर्शन का पता चलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी.

वीडियो
Intro:अजय शर्मा, चंबा
ढांक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण की मौत के बाद लोग भडक उठे और उन्होंने भरमौर एनएच पर लाश को रख चक्का जाम कर दिया। इस दौरान घंटों
भरमौर एनएच पर शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही भी थमी रही। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहंुची और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर
शांत किया। जिसके बाद एनएच पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो पाई।
Body:दरअसल ग्राम पंचायत रजेरा में एक व्यक्ति के ढांक से
गिरकर मौत हो गई। मृतक अनिल कुमार निवासी गुडडा गुरूवार देर शाम को पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना का पता चलते परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल अनिल कुमार उपचार हेतू चंबा मेडिकल काॅलेज पहंुचा दिया। हालत नाजुक होने पर उसे कांगडा जिला के टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। मगर अनिल कुमार ने घावों की ताव को न सहते हुए बीच रास्ते में ही दम तोड दिया। परिजन अनिल कुमार के शव को लेकर वापिस घर लौट आए। परिजनों ने अनिल कुमार की मौत को
लेकर पुलिसिया कार्रवाई करवाने से साफ इंकार कर दिया। Conclusion:उधर चंबा- भरमौर
एनएच पर अनिल कुमार की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सडक पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि लोक निर्माण विभाग ने इलाके
के लिए सडक तो बना दी है, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है। भूस्ख्लन के कारण संपर्क मार्ग बंद पडा हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि सडक बंद होने के चलते अनिल कुमार को समय रहते उपचार के लिए मेडिकल कालेज नहीं पहंुचाया, जिस कारण उसकी मौत हुई है। इसी बीच ग्रामीणों के शव को एनएच पर रखकर ग्रामीणों के विरोध- प्रदर्शन करने की भनक लगते ही सदर पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणांे को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस के समझाने के बाद ही ग्रामीण शव को मार्ग
से हटाने पर राजी हुई। इसके बाद ही भरमौर एनएच पर यातायात बहाल हो पाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.