चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने अपने गृह विधान सभा क्षेत्र चुराह में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करके वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने लाभार्थियों से अपने अनुभव सांझा किए और उनसे योजनाओं का फीडबैक लिया.
बता दें कि चुराह विधानसभा में 37 हजार 825 परिवारों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिला हैं, जिसमें से चुराह के तहत आने वाली पानी पंचायत के 45 लाभर्थियों ने वीडियो कॉल के जरिए विधानसभा उपाध्यक्ष से बात की.
चुराह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 हजार 693 परिवारों को लाभ मिला है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 हजार 301 किसान लाभावन्वित हुए हैं. वहीं, पेंशन योजना के तहत 5 हजार 462 पेंशन ग्रहियों को लाभ मिला है.
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने बीस सालों से सेवाएं दे रहे पीटीए पैट अध्यापकों को भी नियमित किया है. कुल मिलाकर सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि चुराह विधान सभा क्षेत्र के 37 हजार 825 लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिला है.
आज वर्चुअल रैली के माध्यम से आज लाभार्थियों से बात की गई है, इसी बीच वो काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की जनता के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ गांव के लोगों को मिल रहा है. यही कारण है कि सरकार के नुमाइंदे वर्चुअल रैली के माध्यम से लाभ लेने वाले लोगों से बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में BJP के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन