ETV Bharat / city

मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

चलो चंबा अभियान कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए रिजिजू ने लिखा कि उन्हें चंबा बहुत ज्यादा पसंद आया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से संबंध रखने वाले मोहित चौहान के प्रसिद्ध गाने "माए नी मेरिए शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर" गाने की भी तारीफ की.

Union Minister Kiran Rijiju praises bollywood singer mohit chauahan
मोहित की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:17 PM IST

चंबाः देश के केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू रविवार को "चलो चंबा अभियान" के तहत हुई मोटर रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए रिजिजू ने लिखा कि उन्हें चंबा बहुत ज्यादा पसंद आया. चलो चम्बा के तहत किये गए कार्यक्रम "चम्बा की रैली" में भाग लेकर रिजिजू बहुत उत्साहित हुए.

मोहित की सुरीली आवाज के मुरीद हुए मंत्री

साथ ही, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले मशहूर बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के लोकप्रिय गाने 'माए नी मेरिए शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर' गाने की भी तारीफ की. किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए सभी लोगों से इस गाने को सुनने की बात कही. इसके बाद मोहित चौहान ने भी किरण रिजिजू के ट्वीट को रिट्वीट किया.

बेहद लोकप्रिय है गीत

'माए नी मेरिए शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर' गीत न केवल हिमाचल में बल्कि देश भर में पसंद किया जाता है. कई सुपरहिट गाने गा चुके मोहित चौहान को इस गाने के लिए भी खासा पसंद किया जाता है. इसके पीछे का बड़ा कारण गाने में हिमाचली बोल का होना है, जिसे श्रोता खासा पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

चंबाः देश के केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू रविवार को "चलो चंबा अभियान" के तहत हुई मोटर रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए रिजिजू ने लिखा कि उन्हें चंबा बहुत ज्यादा पसंद आया. चलो चम्बा के तहत किये गए कार्यक्रम "चम्बा की रैली" में भाग लेकर रिजिजू बहुत उत्साहित हुए.

मोहित की सुरीली आवाज के मुरीद हुए मंत्री

साथ ही, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले मशहूर बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के लोकप्रिय गाने 'माए नी मेरिए शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर' गाने की भी तारीफ की. किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए सभी लोगों से इस गाने को सुनने की बात कही. इसके बाद मोहित चौहान ने भी किरण रिजिजू के ट्वीट को रिट्वीट किया.

बेहद लोकप्रिय है गीत

'माए नी मेरिए शिमले दी राहे चंबा कितनी दूर' गीत न केवल हिमाचल में बल्कि देश भर में पसंद किया जाता है. कई सुपरहिट गाने गा चुके मोहित चौहान को इस गाने के लिए भी खासा पसंद किया जाता है. इसके पीछे का बड़ा कारण गाने में हिमाचली बोल का होना है, जिसे श्रोता खासा पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलेगा विंटर स्‍पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.