चंबा: सरकार के आदेशों की अवहेलना कर यात्री भरमौर उपमंडल के कुगती मंदिर में पहुंच रहे हैं. स्थानीय युवाओं के रोकने पर भी यात्री मंदिर की ओर रूख कर रहे हैं. स्थानीय युवक मंडल के सदस्यों ने कुगती मंदिर की तरफ यात्रियों की आवाजाही जारी रहने का विरोध किया है. लिहाजा युवक मंडल कुगती ने उपमंडलीय प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर की ओर जा रहें यात्रियों की आवाजाही को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.
भरमौर पहुंचे युवक मंडल कुगती के प्रधान कुलदीप कुमार, सचिव लवली राम, सलाहकार सुरेंद्र कुमार और सदस्य बलराम ने बताया कि गांव में बाहरी क्षेत्रों से लोग आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि भरमौर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवक मंडल अपने स्तर पर बाहर से आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. इस दौरान कई यात्री युवक मंडल के सदस्यों के साथ भी उलझ रहे हैं. कार्तिक युवक मंडल कुगती ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कुगती मंदिर में यात्रियों की आवाजाही रोकने के लिए कडे़ कदम उठाएं जाएं.
वहीं, एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी का कहना है कि हड़सर में चार पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही कुगती की ओर जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी करने के आदेश थाना प्रभारी ने दिए है.
ये भी पढ़ेंः CM जयराम का राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई संदेश, बोले: घर में दीए जलाएं लोग