ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:59 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jairam Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे धर्मशाला, नड्डा के दौरे को लेकर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jai Ram Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से शाम 4:30 पर धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 5:15 पर मुख्यमंत्री का धर्मशाला के पुलिस मैदान पहुचेंगे.

सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात: सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत, 31 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट तय: कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होगी (Bhootnath bridge kullu) और लोगों को राहत मिलेगी.

कुल्लू में नई सड़कों का निर्माण करेगा PWD, टारिंग के साथ सड़कों की होगी मरम्मत: कुल्लू में 82 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा जहां कुछ नई सड़कों का निर्माण (PWD to build New roads in Kullu) करेगा.वहीं, पुल और कुछ सड़कों पर भी टारिंग की (Tarring of roads in kullu) जाएगी. इसके अलावा पुरानी सड़कों की एनुअल सर्विस का काम भी इस साल पूरा किया जाएगा.

हमीरपुर में दो कारों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के उड़े परखच्चे: बुधवार सुबह हमीरपुर में दो कारों की टक्कर हो गई, इनमें से एक कार दूल्हा-दुल्हन की थी जो पगफेरे की रस्म के लिए जा रहे थे. दोनों कारें टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में दोनों कारों में बैठे करीब 6 लोगों को चोटें आई हैं.

Paonta Sahib: वन विभाग ने नष्ट की 400 लीटर लाहन: सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहन नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.

KINNAUR: दलदल में फंसे पशुओं को निकाला बाहर, भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही तारीफ: किन्नौर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Kinnaur BJP Yuva Morcha) ने पशुओं के प्रति मिसाल पेश की है. पूह खंड के तहत स्पीलो गांव में सतलुज नदी के समीप कुछ पशु पीने के पानी की तलाश में निकले थे,लेकिन सतलुज नदी के आसपास जलस्तर बढ़ने से बने दलदल में जाकर पशु फंस (Animals trapped in river mud) गए. वहीं, दलदल में फंसे इन पशुओं की मदद के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बढ़ाया और पशुओं को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाला.
Solan: जंगलों में आग पर काबू पाने को वन विभाग तैयार, हर ब्लॉक में बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीमें: सोलन में आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके, इसके लिए वन विभाग (Forest Department Solan) पूरी तरह से तैयार है. विभाग द्वारा ऐसी जगहों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जहां हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है. वहीं, सभी 5 ब्लॉक स्तर पर 2-2 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई जो आग की सूचना मिलते ही पहुंच जाती है.

70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. ऐसे में एक मात्र विकल्प सड़क परिवहन ही बचता है. हिमाचल की सड़कों पर इस समय 19 लाख के करीब वाहन (Vehicles registered in Himachal Pradesh) दौड़ रहे हैं. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं.

Paonta Sahib: नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, हरियाणा का ट्रक चालक फरार: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway) पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो (Leopard dies due to truck collision) गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे धर्मशाला, नड्डा के दौरे को लेकर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jai Ram Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से शाम 4:30 पर धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 5:15 पर मुख्यमंत्री का धर्मशाला के पुलिस मैदान पहुचेंगे.

सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात: सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

भूतनाथ पुल की जल्द शुरू होगी मरम्मत, 31 अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट तय: कुल्लू भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से आरंभ किया (Bhootnath bridge Repair work starts soon) जाएगा. 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया,जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू होगी (Bhootnath bridge kullu) और लोगों को राहत मिलेगी.

कुल्लू में नई सड़कों का निर्माण करेगा PWD, टारिंग के साथ सड़कों की होगी मरम्मत: कुल्लू में 82 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा जहां कुछ नई सड़कों का निर्माण (PWD to build New roads in Kullu) करेगा.वहीं, पुल और कुछ सड़कों पर भी टारिंग की (Tarring of roads in kullu) जाएगी. इसके अलावा पुरानी सड़कों की एनुअल सर्विस का काम भी इस साल पूरा किया जाएगा.

हमीरपुर में दो कारों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के उड़े परखच्चे: बुधवार सुबह हमीरपुर में दो कारों की टक्कर हो गई, इनमें से एक कार दूल्हा-दुल्हन की थी जो पगफेरे की रस्म के लिए जा रहे थे. दोनों कारें टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में दोनों कारों में बैठे करीब 6 लोगों को चोटें आई हैं.

Paonta Sahib: वन विभाग ने नष्ट की 400 लीटर लाहन: सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहन नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.

KINNAUR: दलदल में फंसे पशुओं को निकाला बाहर, भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही तारीफ: किन्नौर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Kinnaur BJP Yuva Morcha) ने पशुओं के प्रति मिसाल पेश की है. पूह खंड के तहत स्पीलो गांव में सतलुज नदी के समीप कुछ पशु पीने के पानी की तलाश में निकले थे,लेकिन सतलुज नदी के आसपास जलस्तर बढ़ने से बने दलदल में जाकर पशु फंस (Animals trapped in river mud) गए. वहीं, दलदल में फंसे इन पशुओं की मदद के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बढ़ाया और पशुओं को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाला.
Solan: जंगलों में आग पर काबू पाने को वन विभाग तैयार, हर ब्लॉक में बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीमें: सोलन में आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके, इसके लिए वन विभाग (Forest Department Solan) पूरी तरह से तैयार है. विभाग द्वारा ऐसी जगहों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है, जहां हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है. वहीं, सभी 5 ब्लॉक स्तर पर 2-2 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई जो आग की सूचना मिलते ही पहुंच जाती है.

70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कें गाड़ियों के बोझ तले कराह रही हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. यहां जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल और हवाई नेटवर्क का विस्तार कठिन है. ऐसे में एक मात्र विकल्प सड़क परिवहन ही बचता है. हिमाचल की सड़कों पर इस समय 19 लाख के करीब वाहन (Vehicles registered in Himachal Pradesh) दौड़ रहे हैं. यदि बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या जोड़ दी जाए तो हिमाचल में हर माह 2 लाख से अधिक वाहन प्रवेश करते हैं.

Paonta Sahib: नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, हरियाणा का ट्रक चालक फरार: चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 (Chandigarh Paonta Sahib Dehradun National Highway) पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी. हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो (Leopard dies due to truck collision) गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.