ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:11 PM IST

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shaktipeeth Shri Naina Devi ) नव वर्ष मेले का रविवार को समापन हो गया है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले नव वर्ष मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच एंप्लाइज मजदूर यूनियन इंटक की जिला स्तरीय बैठक रविवार को नाहन में आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवकी नंदन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का समापन, एसपी बिलासपुर ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shaktipeeth Shri Naina Devi ) नव वर्ष मेले का रविवार को समापन हो गया है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले नव वर्ष मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. वहीं, मेले के दौरान कानुन व्यवस्था (New Year Fair in Naina Devi) बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इतंजामात किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पुरा ख्याल रखा गया था.

नाहन में INTUC की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच एंप्लाइज मजदूर यूनियन इंटक की जिला स्तरीय बैठक रविवार को नाहन में आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवकी नंदन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की. जबकि बैठक की अध्यक्षता (Meeting of INTUC organized in Nahan) जिला कमेटी के चैयरमेन पूर्ण चंद व अध्यक्ष विजय पाल थापा द्वारा की गई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार को यह चेतावनी दी गई की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो एक बड़ा आंदोलन होगा.

DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR: सिरमौर में नशे की खेप बरामद, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर जिले में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा ( DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR) है. इसी के तहत जिला की एसआईयू टीम ने संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को 805 ग्राम चरस के (sirmaur police recovered charas ) साथ पकड़ा है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने की (SP Sirmaur on charas case) है.

Manali winter carnival 2022: मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया (Winter Carnival begins in Manali) है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला मंडल की झांकियों को हिडिंबा माता के मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना (jairam visited Hadimba Devi Temple) किया. इस दौरान महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी.

पांवटा में लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान, संतोषगढ़ में स्थापित होगा बिजली का सब डिवीजन: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को पीपलीवाला में 11 ट्यूबवेल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन (Sukhram Chaudhary visited Paonta Sahib) किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करता हुए पांवटा साहिब में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करते हुए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविजन स्थापित करने की बात (sub division of electricity in Santoshgarh) कही.

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा, दो टूरिस्ट बस पलटी, 1 की मौत...14 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दो टूरिस्ट बस (major road accident in bilaspur) पलट गई. जानकारी के अनुसार हादसे में एक यात्री की मौत (toursit die in hp) हो गई है. घटना की सूचना पर स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

शनिवार देर रात जिला बिलासपुर में गंबरोला पुल के तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत (one person die in bilaspur) हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीएसपी राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी लिंक रोड धंसने से मार्ग अवरुद्ध, दर्जनों गाड़ियां फंसी

रविवार सुबह लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाले लिंक मार्ग जो फ्लू ओपीडी, कोविड वार्ड, एनआरआई एक्सरे, ब्लड बैंक के लिए जाता है, वहां सड़क अचानक (IGMC link road blocked) से टूट गई. जिस कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

Road Accident in sundernagar: सुंदरनगर में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, चालक के दोनों पैर फ्रैक्चर

मंडी जिले में सड़क हादसे की घटनाएं आए दिन सामने आ रही (road accident in SunderNagar) है. ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर का है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे यात्रियों से भरी एक प्राइवेट वोल्वो बस (volvo bus accident in mandi) मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी.

Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather Update: प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. प्रदेश में आज बारिश मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में (rain in hp) और बर्फबारी (snowfall in himachal) की संभावना है.


ये भी पढ़ें:Aloe Vera farming in hamirpur: सुनील को Aloe Vera ने दी नई पहचान, नौकरी छोड़ बन गए लाखों कमाने वाले बिजनेसमैन

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेले का समापन, एसपी बिलासपुर ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shaktipeeth Shri Naina Devi ) नव वर्ष मेले का रविवार को समापन हो गया है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले नव वर्ष मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. वहीं, मेले के दौरान कानुन व्यवस्था (New Year Fair in Naina Devi) बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इतंजामात किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पुरा ख्याल रखा गया था.

नाहन में INTUC की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच एंप्लाइज मजदूर यूनियन इंटक की जिला स्तरीय बैठक रविवार को नाहन में आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवकी नंदन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की. जबकि बैठक की अध्यक्षता (Meeting of INTUC organized in Nahan) जिला कमेटी के चैयरमेन पूर्ण चंद व अध्यक्ष विजय पाल थापा द्वारा की गई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार को यह चेतावनी दी गई की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो एक बड़ा आंदोलन होगा.

DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR: सिरमौर में नशे की खेप बरामद, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर जिले में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा ( DRUG SMUGGLER ARRESTED IN SIRMAUR) है. इसी के तहत जिला की एसआईयू टीम ने संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को 805 ग्राम चरस के (sirmaur police recovered charas ) साथ पकड़ा है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने की (SP Sirmaur on charas case) है.

Manali winter carnival 2022: मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज, सीएम जयराम ठाकुर ने किया शुभारंभ

कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया (Winter Carnival begins in Manali) है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला मंडल की झांकियों को हिडिंबा माता के मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना (jairam visited Hadimba Devi Temple) किया. इस दौरान महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी.

पांवटा में लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान, संतोषगढ़ में स्थापित होगा बिजली का सब डिवीजन: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को पीपलीवाला में 11 ट्यूबवेल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन (Sukhram Chaudhary visited Paonta Sahib) किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करता हुए पांवटा साहिब में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करते हुए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविजन स्थापित करने की बात (sub division of electricity in Santoshgarh) कही.

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा, दो टूरिस्ट बस पलटी, 1 की मौत...14 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दो टूरिस्ट बस (major road accident in bilaspur) पलट गई. जानकारी के अनुसार हादसे में एक यात्री की मौत (toursit die in hp) हो गई है. घटना की सूचना पर स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

शनिवार देर रात जिला बिलासपुर में गंबरोला पुल के तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत (one person die in bilaspur) हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीएसपी राज कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी लिंक रोड धंसने से मार्ग अवरुद्ध, दर्जनों गाड़ियां फंसी

रविवार सुबह लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाले लिंक मार्ग जो फ्लू ओपीडी, कोविड वार्ड, एनआरआई एक्सरे, ब्लड बैंक के लिए जाता है, वहां सड़क अचानक (IGMC link road blocked) से टूट गई. जिस कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

Road Accident in sundernagar: सुंदरनगर में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, चालक के दोनों पैर फ्रैक्चर

मंडी जिले में सड़क हादसे की घटनाएं आए दिन सामने आ रही (road accident in SunderNagar) है. ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर का है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे यात्रियों से भरी एक प्राइवेट वोल्वो बस (volvo bus accident in mandi) मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी.

Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather Update: प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. प्रदेश में आज बारिश मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में (rain in hp) और बर्फबारी (snowfall in himachal) की संभावना है.


ये भी पढ़ें:Aloe Vera farming in hamirpur: सुनील को Aloe Vera ने दी नई पहचान, नौकरी छोड़ बन गए लाखों कमाने वाले बिजनेसमैन

Last Updated : Jan 2, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.