चंबा: चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर तीसा पुल के पास एक टिप्पर के गहरी खाई में गिरने की सूचना है. टिप्पर में कुल 3 लोग सवार थे. टिप्पर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरा. पानी के तेज बहाव में तीनों लोगों के बह गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग खाई में गिरा टिप्पर
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर तीसा पुल के पास एक टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. टिप्पर में तीन लोग सवार थे, सभी पानी के तेज बहाव में लापता हो गए. उसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद काफी दूरी पर नाले में एक शव को पुलिस की टीम ने बरामद किया है. बाकी लोगों को ढूंढने का प्रयास पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे हैं.
सुबह करीब 7:30 बजे यह हादसा हुआ है. उसके बाद लोगों ने इस हादसे में लापता हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास तेज कर दिया. इस नाले के किनारे-किनारे लोग उन्हें ढूंढने के लिए निकल पड़े. हालांकि बड़ी मुश्किल के बाद एक डेड बॉडी को ढूंढ पाने में पुलिस और स्थानीय लोगों को सफलता मिल पाई है. फिलहाल दो अन्य डेड बॉडी को ढूंढने का प्रयास पुलिस कर रही है.
डीएसपी शेर सिंह ने की पुष्टि
वहीं, दूसरी ओर डीएसपी शेर सिंह का कहना है कि सुबह एक गाड़ी गिरी थी जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि उसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है जबकि दो अन्य को पुलिस ने ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उम्मीद है कि दो अन्य डेड बॉडी को भी पुलिस ढूंढने में सफलता हासिल करेगी. डीएसपी ने कहा कि हादसे होने की पीछे की वजह क्या रही है अभी तक मालूम नहीं है. पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनौती, पुलिस कर रही सख्ती