चंबा: जिला चंबा के सबसे दूरदराज भावला पंचायत के खुशनगरी गांव में शुक्रवार रात को एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है. घर के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे और उसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार भावला पंचायत के खुशनगरी गांव में एक परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में गया था. इस दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़कर पैसे और गहने चुरा लिए हैं. जब परिवार शादी से वापस घर लौटा तो घर के दरवाजे खुले देखकर वह हैरान रह गए. रात में ही पूरा गांव इकट्ठा हुआ और ग्रामीणों ने देर रात आसपास के क्षेत्रों में चोरों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.
बताया जा रहा है कि 20 हजार रुपये नकदी और करीब 50 हजार के गहने भी चोर साथ ले गए हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है. परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा करता है.
पीड़ित दिल मोहम्मद ने कहा कि देर शाम मेरा परिवार भाई की शादी में गया था और वह वहां से वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए मिले. घर की तलाशी लेने पर 20 हजार रुपये नकदी और सोने के गहने नहीं मिले. तलाश करने पर चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखता है और बड़ी मेहनत से पैसे जमा किए थे. उन्होंने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें: राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार