चंबाः कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस बीमारी से लड़ने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाएं और आम लोग भी व्यक्तिगत तौर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
इस कड़ी में चंबा के पवन कुमार का नाम भी जुड़ गया है, जो कि पेशे से टैक्सी चालक है. पवन कुमार निशुल्क आवाजाही में पुलिस की मदद कर रहे हैं. पंचायत सलूणी निवासी पवन कुमार फ्री में अपनी टैक्सी से पेट्रोलिंग में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. जिसके चलते इस होनहार युवा चालक को खूब सराहना मिल रही है.
टैक्सी चालक पवन कुमार का कहना है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर योगदान दे रहा है, तो ऐसे में उसने भी अपना सहयोग देने का फैसला लिया. पवन कुमार ने कहा कि उसे खुशी है कि इस संकट की घड़ी में वे पुलिस को निशुल्क अपनी टैक्सी से पेट्रोलिंग के दौरान आवाजाही में मदद कर रहा है.
सलूणी चौकी के इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार का कहना है कुछ दिन पहले पवन कुमार ने सहयोग की गुजारिश की थी कि और बताया था कि उसके पास टैक्सी है. इसको लेकर आला अधिकारियों से बात की गई, जिसके बाद उनकी तरफ से हमें सेवा लेने के लिए कहा गया. इस युवा की सोच और उसकी पहल से हमें खुशी हो रही है.
वहीं, सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने कहा कि पवन कुमार ने पुलिस से गुजारिश की थी कि वह महामारी के समय पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहता है. पवन कुमार 25 दिनों से पुलिस को अपना सहयोग दे रहा है. ऐसे युवाओं पर हमें गर्व महसूस होता है, जो सिर्फ अपने लिए न सोचते हुए दूसरों की भी फिक्र करते हैं.
ये भी पढ़ें- निर्माण कार्य शुरू होने से पटरी पर लौटने लगी मजदूरों की जिंदगी, चेहरे पर दिखी मुस्कान
ये भी पढ़ें- ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान, ननखड़ी के बागवानों को सताने लगी चिंता