ETV Bharat / city

चंबा के विपिन ठाकुर को लोग मनाते है भगवान, 6 हजार लोगों को दी नई जिदंगी

आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर की कार्य शैली का हर कोई मुरीद हैं. आलम ये है कि विपिन ठाकुर के पास तीसा, पांगी, भरमौर, सलूणी और भटियात से तो लोग आते ही हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए उनके पास अस्पताल पहुंचते हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:44 PM IST

चंबा: जिला के डलहौजी अस्पताल में कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे नेत्र रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन ठाकुर को लोग आंखों का भगवान कहते हैं. डॉ. विपिन ठाकुर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी लौटा चुके हैं.

डलहौजी अस्पताल के बीएमओ और आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मुफ्त में लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके पास 18 हजार मरीज आंख के रोग से संबंधित शिकायत लेकर आए थे. जिसमें से नौ हजार लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया और 600 से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किए गया.

वीडियो

रीजों ने बताया कि डॉ. विपिन चंबा के लोगों के लिए आंखों के भगवान हैं और उनका व्यवहार, कार्यशैली सबसे बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि अस्पताल आते ही आधे मरीज उनके बातचीत से ठीक हो जाते हैं. उन्हीं की वजह से आज उनको दुनिया देखने को मिल रही है.

बता दें कि आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर की कार्य शैली का हर कोई मुरीद हैं. आलम ये है कि विपिन ठाकुर के पास तीसा, पांगी, भरमौर, सलूणी और भटियात से तो लोग आते ही हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए उनके अस्पताल पहुंचते हैं.

चंबा: जिला के डलहौजी अस्पताल में कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे नेत्र रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन ठाकुर को लोग आंखों का भगवान कहते हैं. डॉ. विपिन ठाकुर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी लौटा चुके हैं.

डलहौजी अस्पताल के बीएमओ और आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत मुफ्त में लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके पास 18 हजार मरीज आंख के रोग से संबंधित शिकायत लेकर आए थे. जिसमें से नौ हजार लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया और 600 से अधिक लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किए गया.

वीडियो

रीजों ने बताया कि डॉ. विपिन चंबा के लोगों के लिए आंखों के भगवान हैं और उनका व्यवहार, कार्यशैली सबसे बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि अस्पताल आते ही आधे मरीज उनके बातचीत से ठीक हो जाते हैं. उन्हीं की वजह से आज उनको दुनिया देखने को मिल रही है.

बता दें कि आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन ठाकुर की कार्य शैली का हर कोई मुरीद हैं. आलम ये है कि विपिन ठाकुर के पास तीसा, पांगी, भरमौर, सलूणी और भटियात से तो लोग आते ही हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए उनके अस्पताल पहुंचते हैं.

Intro:डॉ बिपिन समाज के लिए मसीहा छे हजार से अधिक तक कर चुके है सफल आँखों के आपरेशन लोग कहते है आँखों का भगवान ,डलहौजी में दे रहे सेवाएँ चंबा सहित जम्मू कश्मीर राज्य से भी आते है लोग अपना इलाज करवाने ,

स्पेशल रिपोर्ट
अंजली देखे इस रिपोर्ट को

आज हम आपको एक चंबा जिला की ऐसी शख्सियत से मिलवाना चाहते है जो समाज के लिए आईने से कम नहीं है और लोग उन्हें आँखों का भगवान कहते है ,जी हाँ उस शख्सियत का नाम है बिपिन ठाकुर जो पेशे से डक्टर है और पिछले काफी सालों से बतौर आँख के विशेषज्ञ के तौर पे कार्य कर रहे है साथ ही बीएमओ भी है ,डलहौजी नागरिक अस्पताल के बीएमओ और आँख रोग विशेषज्ञ डॉ बिपिन ठाकुर की कार्य शेली का हर कोई मुरीद हैं ,जब भी कोई इस अस्पताल में मरीज इलाज करवाने के लिए आता है वो डॉ बिपिन ठाकुर के बातचीत के तरीके से आधा ठीक हो जाता है ,लोग डॉ बिपिन ठाकुर को आँखों का भगवान इसलिए नहीं कहते है डॉ बिपिन जैसा आँख रोग विशेषज्ञ शायद चबा जिला में कोई दूसरा होगा ,इतने हुनर के धनी डॉ बिपिन ठाकुर की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए चंबा जिला के तीसा पांगी भरमौर सलूणी भटियात से तो लोग आते ही है लेकी अबसे बड़ी मजे की बात ये है चंबा जिला के साथ लगते जम्मू कश्मीर राज्य से भी लोग डॉ बिपिन के पास अपनी आँखों का इलाज करवाने आते है आँखों के ऐसे होनहार विशेषज्ञ डॉ की हर तरफ तरफ होती है और डॉ बिपिन ने आँखों के छे हजार से अधिक अफल ओपरेशन किये है इसके अलावा वो लोगों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के तहत निशुल्क सेवाएं देते है डॉ बिपिन ठाकुर के हाथ की ऐसी कला का हर कोई मुरीद है ,पिछले साल की बात करें तो 18 हजार के आसपास आँख रोग से सबधी लोग आये और जिनमे नो हजार के करीब लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया और उसके अलाबा छे सौ से अधिक सफल ओपरेशन किए जिससे लोगों को नई दुनिया देखने का मौका मिला ,चंबा जिला सहित पूरे प्रदेश में डॉ बिपिन ठाकुर का डंका बजता है,,Body:क्या कहते है मरीज
वहीँ दूसरी और इलाज करवाने आये लोगों का कहना है की डॉ बिपिन चंबा के लिए मिसाल है इनके व्यवहार और कार्यशेली सबसे उम्दा है आँखों के लिए डॉ बिपिन से कोई बेहतर नहीं हो सकता चंबा के सलूनी पांगी डलहौजी तीसा भरमौर से तो लोग यहाँ आते है लेकिन जम्मू कश्मीर से भी डॉ यहाँ सेवाएं देने आते है ,हमें डॉ बिपिन पे नाज है और आँखों का भगवान इसलिए नहीं कहते है ,उनकी कार्य शेली ही ऐसी हैConclusion:क्या कहते है डॉ बिपिन ठाकुर
वाही दूसरी और डलहौजी नागरिक अस्पताल के बीएमओ और आँख रोग विशेषज्ञ डॉ बिपिन ठाकुर कहना है की पिछले कुछ सालो से सेवाएँ दे रहा हूँ ,और सरकार द्वारा चलाई आ रही योजनाओं के तहत मुफ्त में इलाज होता है और आँख के कई ओपरेशन किये है इसके अलावा कई लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया पिछले साल 18 हजार के आस पास आँख रोगी आये और उनमे 9 हजार के करीब लोगों को चश्मे के लिए परामर्श दिया गया जबी छे सौ से अधिक लोगों के सफल ओपरेशन किये गए ,हमारा मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ देना है ,जिसके लिए सरकार ने का तरह की योजनाएं चलाई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.