चंबा: जिला के पहाड़ी इलाकों में दो दिनों तक हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम सुहावना रहा. जिला में पहाड़ों पर हुए ताजा हिमपात से ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. साच पास पर करीब दो से ढाई फीट तक हिमपात होने से अप्रैल के महीने में सर्दी का एहसास होने लगा है.
पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी
हालंकि बर्फबारी प्राकृतिक रूप से निर्भर पानी के स्त्रोत के लिए लाभकारी साबित होने वाली है. वहीं, दूसरी तरफ यही बर्फबारी ठंड का एहसास भी करवाने लगी है. अक्सर देखा जाता है कि जब पहाड़ों पर बर्फबारी होती है तो उसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलता है. हालंकि अब लोगों ने गर्म कपड़े समेटने शुरू कर दिए थे, लेकिन पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी से लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास
बर्फबारी के चलते अप्रैल माह में तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है. बहुत कम बार देखा गया है की अप्रैल के महीने में पहाड़ों पर इतनी बर्फबारी हुई हो. बर्फबारी के चलते इस बार प्राकृतिक जल स्त्रोत नहीं सूखेंगे. अक्सर गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या पैदा होती है, लेकिन अब लोगों को पानी के लिए नहीं जूझना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात