चंबा: जिला चंबा के सलूणी के DSP रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है. रामकरण सिंह को राजधानी शिमला में सूबे के DGP ने डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया है. रामकरण सिंह राणा बतौर डीएसपी 2017 से चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
अवार्ड मिलने के बाद चंबा पहुंचे डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की जब आपके कार्यों की आपके सीनियर सराहना करते हैं तो काफी खुशी मिलती है. वहीं, युवाओं से रामकरण सिंह ने मेहनत से काम करने की अपील की है.
डीएसपी रामकरण सिंह ने बताया कि विजिलेंस में रहते हुए मैंने 6 करप्शन के मामले पकड़े थे. इसके अलावा कुछ लंबित कार्यों का भी निपटारा किया था. इसी कार्यों को देखते हुए मुझे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में मानवता शर्मसार! नाबालिग चचेरे भाई ने 10 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म