ETV Bharat / city

डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित हुए DSP रामकरण सिंह, बेहतर सेवाओं के लिए मिला सम्मान - रामकरण सिंह राणा ने जताई खुशी

सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अवार्ड मिलने के बाद चंबा पहुंचे डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की जब आपके कार्यों की आपके सीनियर सराहना करते हैं तो काफी खुशी मिलती है.

डीएसपी रामकरण सिंह राणा
डीएसपी रामकरण सिंह राणा
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:35 AM IST

चंबा: जिला चंबा के सलूणी के DSP रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है. रामकरण सिंह को राजधानी शिमला में सूबे के DGP ने डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया है. रामकरण सिंह राणा बतौर डीएसपी 2017 से चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अवार्ड मिलने के बाद चंबा पहुंचे डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की जब आपके कार्यों की आपके सीनियर सराहना करते हैं तो काफी खुशी मिलती है. वहीं, युवाओं से रामकरण सिंह ने मेहनत से काम करने की अपील की है.

वीडियो

डीएसपी रामकरण सिंह ने बताया कि विजिलेंस में रहते हुए मैंने 6 करप्शन के मामले पकड़े थे. इसके अलावा कुछ लंबित कार्यों का भी निपटारा किया था. इसी कार्यों को देखते हुए मुझे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में मानवता शर्मसार! नाबालिग चचेरे भाई ने 10 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म

चंबा: जिला चंबा के सलूणी के DSP रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है. रामकरण सिंह को राजधानी शिमला में सूबे के DGP ने डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया है. रामकरण सिंह राणा बतौर डीएसपी 2017 से चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अवार्ड मिलने के बाद चंबा पहुंचे डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की जब आपके कार्यों की आपके सीनियर सराहना करते हैं तो काफी खुशी मिलती है. वहीं, युवाओं से रामकरण सिंह ने मेहनत से काम करने की अपील की है.

वीडियो

डीएसपी रामकरण सिंह ने बताया कि विजिलेंस में रहते हुए मैंने 6 करप्शन के मामले पकड़े थे. इसके अलावा कुछ लंबित कार्यों का भी निपटारा किया था. इसी कार्यों को देखते हुए मुझे डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में मानवता शर्मसार! नाबालिग चचेरे भाई ने 10 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म

Intro:सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से किया समानित ,डीजीपी के हाथो सम्मान का मिला अवसर ,


सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा को बेहतर सेवाओं के लिए शिमला में डीजीपी डिस्क अवार्ड से समानित किया गया बताया जा रहा है की जब रामकरण सिंह राणा विजिलेंस में थे तो वहां उन्होंने करप्शन से जुड़े मामलों में करीब छे लोगों को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़ा था इसके अलावा कुछ कार्यों की पेंडेंसी थी उसे भी खत्म किया था डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलने के बाद चंबा पहुंचे डीएसपी रामकरण सिंह राणा काफी खुश दिखाई दे रहे है उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा की जब आपके कार्यों को आपके सीनियर सराहते है तब काफी ख़ुशी होती है ,Body:आपको बताते चले की रामकरण सिंह राणा बतौर डीएसपी 2017 से चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे है और हर मामले की गहनता से जांच करते है यही कारन है की इनकी कार्यशेली को डीजीपी द्वारा सराहा गया है ,Conclusion:क्या कहते है सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा
वहीँ दूसरी और सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है की मुझे डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला है मैंने बिजिलेंस में रहते हुए करप्शन के छे मामले पकडे थे इसी को देखते हुए मुझे में सीनियर ने ये अवार्ड दिया है ,मुझे काफी ख़ुशी है इस बात की मेरे कार्य को सराहा गया है में नया युवाओं को भी यही कहूँगा की वो अपनी मेहनत से काम करें ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.