चंबाः जिला चंबा के डलहौजी में कर्फ्यू में डील मिलते ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग गई. डलहौजी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ घंटों के लिए राशन व सब्जी की दुकानें खुली. इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीदते नजर आए.
राशन की दुकानों के बाहर लोगों ने उचित दूरी बनाते हुए गोले में खड़े होकर खरीददारी की. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. कर्फ्यू के दौरान डलहौजी की सड़कों पर कचरे की गाड़ी व एंबुलेंस ही नजर आई. ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्त भी कर रही है. एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल ने पूरे क्षेत्र का जायजा भी लिया. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर न घूमें. कर्फ्यू का पालन करें. जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सीएम जयराम ने अधिकारियों से जाना लॉकडाउन का अपडेट