चंबाः प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गई हैं. जिसमें जिला सलूणी के भी 7 मामले हैं, लेकिन इन 7 मामलों में से दो लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. हालांकि बाकियों का उपचार चल रहा है.
अब 2 साल की बच्ची की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसका इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू जिला चंबा में चल रहा है. हालांकि मां इसी अस्पताल में अपनी 2 साल की बच्ची के साथ ही संक्रमित हुई थी.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार रैंडम सैंपलिंग की जा रही है और जो लोग बाहरी राज्यों व जिलों से आए हैं, उनकी सैंपलिंग पहले की जा रही है. वहीं सैंपलिंग का कार्य खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज ठाकुर की अगुवाई में निरंतर जारी है.