ETV Bharat / city

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की कांग्रेस को चुनौती, विकास पर करें बहस, 19 साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति - चंबा की ताजा खबरें

Himachal Assembly Election 2022 के मद्देनजर आज चुराह विधानसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष हसंराज ने (Press conference of Hans Raj in Chamba) पत्रकारों से बात कर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 66 साल में कांग्रेस जीतना विकास नहीं कर पाई, जितना हमारी सरकार ने कर दिया. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी की वो विकास पर बहस करे, वह 19 साबित हुए तो राजनीति छोड़ देंगे.

चंबा
चंबा
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:51 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आज चुराह विधान सभा क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से (Press conference of Hans Raj in Chamba ) बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला( Hans Raj on Congress) बोला. उन्होंने कहा की इस विधान सभा क्षेत्र में जितना विकास भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ वह विकास कांग्रेस अपने 66 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाई.

विभागों के मंडल मिले: उन्होंने कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग विभाग के 4 मंडल मिले हैं जो सबसे बड़ी उपलब्धि और इसके अलावा सब जज कोर्ट मिलना भी अपने आप में नया कीर्तिमान है. पहले यहां के लोगों को एक चालान भरने के लिए 100 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता था ,लेकिन हमारे प्रयास रहा कि लोगों को हर प्रकार की सुविधा इसी विधानसभा में मिले.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की कांग्रेस को चुनौती

246 से ज्यादा सड़कों का निर्माण: इसके अलावा सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर प्रयास किया गया. इस क्षेत्र में 246 से अधिक सड़कें बनाई गई जो किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. हमारी सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल तीसा को 100 अस्पताल का दर्जा मिला और इस अस्पताल में 17 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, पहले मात्र एक ही डॉक्टर हुआ करता था.

3 हजार लोगों को घर दिया:18 करोड़ की लागत से भांजराडू में बस अड्डे का निर्माण हो रहा है. कांग्रेस ने जाती धर्म में लोगों को बांटकर रखा था, उन्हे हम लोगों ने आजाद कराया. अनुसूचित जाति जनजाति में हम लोगों ने 3 हजार लोगों को इस विधान सभा में घर देने का कार्य किया. इसके अलावा 9 हजार लोगों को घर जनवरी तक प्रदान किए जाएंगे.

कांग्रेस से बहस को तैयार: पर्यटन की दृष्टि से भी विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने बेहतरीन प्रयास किया भांडियोडी से पांगी के लिए रोप वे स्वीकृत किया गया, इसे 11000 रुपए में बनाया जाएगा और जल्द शिलान्यास किया जाएगा. कांग्रेस से किसी भी मुद्दे पर (Hans Raj ready to debate with Congress) बहस के लिए तैयार है. मैं 19 साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा.

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आज चुराह विधान सभा क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से (Press conference of Hans Raj in Chamba ) बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला( Hans Raj on Congress) बोला. उन्होंने कहा की इस विधान सभा क्षेत्र में जितना विकास भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ वह विकास कांग्रेस अपने 66 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाई.

विभागों के मंडल मिले: उन्होंने कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग विभाग के 4 मंडल मिले हैं जो सबसे बड़ी उपलब्धि और इसके अलावा सब जज कोर्ट मिलना भी अपने आप में नया कीर्तिमान है. पहले यहां के लोगों को एक चालान भरने के लिए 100 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता था ,लेकिन हमारे प्रयास रहा कि लोगों को हर प्रकार की सुविधा इसी विधानसभा में मिले.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की कांग्रेस को चुनौती

246 से ज्यादा सड़कों का निर्माण: इसके अलावा सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर प्रयास किया गया. इस क्षेत्र में 246 से अधिक सड़कें बनाई गई जो किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. हमारी सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल तीसा को 100 अस्पताल का दर्जा मिला और इस अस्पताल में 17 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, पहले मात्र एक ही डॉक्टर हुआ करता था.

3 हजार लोगों को घर दिया:18 करोड़ की लागत से भांजराडू में बस अड्डे का निर्माण हो रहा है. कांग्रेस ने जाती धर्म में लोगों को बांटकर रखा था, उन्हे हम लोगों ने आजाद कराया. अनुसूचित जाति जनजाति में हम लोगों ने 3 हजार लोगों को इस विधान सभा में घर देने का कार्य किया. इसके अलावा 9 हजार लोगों को घर जनवरी तक प्रदान किए जाएंगे.

कांग्रेस से बहस को तैयार: पर्यटन की दृष्टि से भी विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने बेहतरीन प्रयास किया भांडियोडी से पांगी के लिए रोप वे स्वीकृत किया गया, इसे 11000 रुपए में बनाया जाएगा और जल्द शिलान्यास किया जाएगा. कांग्रेस से किसी भी मुद्दे पर (Hans Raj ready to debate with Congress) बहस के लिए तैयार है. मैं 19 साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.