चंबाः जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में बिजली की 33 केवी लाईन क्षतिग्रस्त होने के चलते सप्लाई ठप पड़ी हुई थी जिसे तीन दिनों बाद अब बहाल कर दिया गया है. क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारु होने से लोगों को राहत मिली है.
बताया जा रहा है कि शनिवार से सड़क निर्माण प्रोजेक्ट कार्य में की गई ब्लास्टिंग के चलते मलबा और चट्टानें गिरने से राख-गरोला 33 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे भरमौर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई थी. जिसके बाद विभाग ने प्रोजेक्ट प्रबंधन के साथ मिलकर बिजली बहाली को लेकर कार्य को शुरू किया.
इसके बाद क्षतिग्रस्त पोल की जगह नए पोल विभाग ने स्थापित कर दिए, फिर तारों को जोड़ने का काम आरंभ किया गया. वहीं, क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच में भी कर्मचारी बिजली बहाली के कार्य में जुटे रहे. लिहाजा इस कार्य को संपन्न करने के बाद बिजली बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन अन्य जगह फाल्ट आने के चलते सोमवार को भी बिजली बहाल नहीं हो पाई.
फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर बाद फाल्ट खोज कर उसकी मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी. जिससे अब लोगों को बिजली की सुविधा मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें- नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी, डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक