ETV Bharat / city

चंबा में पुलिस को मिली कामयाबी, चिट्टा और नशीले कैप्सूल के साथ 3 युवक गिरफ्तार

पुलिस थाना खैरी और पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात दो मामलों में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : May 14, 2019, 1:59 PM IST

पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी.

चंबा: पुलिस थाना खैरी और पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात दो मामलों में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विवेक कुमार निवासी मौखरी, अमित कुमार निवासी पुखरी और शाम लाल के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार खैरी पुलिस थाना की टीम ने पंजपूला केनेड नाला के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी बीच नैनीखड की तरफ से आ रही बुलेट को जांच के लिए रोका गया, तो दोनों युवकों के पास से 1.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

police arrested 3 youth with Drugs
पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी.

ये भी पढ़ें: इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात पंजपूला रोड ग्रीन कोठी के पास मोटरसाइकल सवार व्यक्ति से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25-61-85 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

चंबा: पुलिस थाना खैरी और पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात दो मामलों में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विवेक कुमार निवासी मौखरी, अमित कुमार निवासी पुखरी और शाम लाल के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार खैरी पुलिस थाना की टीम ने पंजपूला केनेड नाला के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी बीच नैनीखड की तरफ से आ रही बुलेट को जांच के लिए रोका गया, तो दोनों युवकों के पास से 1.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

police arrested 3 youth with Drugs
पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी.

ये भी पढ़ें: इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात पंजपूला रोड ग्रीन कोठी के पास मोटरसाइकल सवार व्यक्ति से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25-61-85 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Tue, May 14, 2019, 11:38 AM
Subject: -1.81 ग्राम चिटटे संग दो धरे, नशीले कैप्सूलों के साथ एक शिकंजे में ajay chamba
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
जिला पुलिस ने बीते रोज देर रात नशे के तीन सौदागरों को दबोचने में सफलता
हासिल की है। पुलिस थाना खैरी और सिटी पुलिस चैकी डलहौजी के तहत यह सफलता
मिली है। पहले मामले में पुलिस थाना खैरी के तहत बुलेट मोटरसाईकिल पर
सवार दो लोगों से 1.81 ग्राम चिटटा बरामद किया गया है। जबकि दूसरे मामले
में नाकाबंदी के दौरान सिटी पुलिस चैकी डलहौजी की टीम ने नशीले कैप्सूल
के साथ एक युवक को दबोचा है। बहरहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी छानबीन
शुरू कर दी है।
                           पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैरी पुलिस
थाना के तहत एक टीम पंजपूला केनेड नाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस
दौरान वहां से गुजर रही बुलेट मोटरसाईकिल नंबर एचपी 73-8249 जो की नैनीखड
की तरफ से आ रहा था को पुलिस दल ने निरीक्षण के लिए रोका। बाईक पर विवेक
कुमार उर्फ बिक्की निवासी मौखरी तथा अमित कुमार निवासी पुखरी सवार थे। शक
के आधार पर तलाशी लेने पर बाईक की डिग्गी से 1.81 ग्राम चिटटा बरामद किया
गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक पदाथ अधिनियम की
धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में सिटी
पुलिस चैकी डलहौजी की टीम ने बीती रोज देर रात को पंजपूला  रोड ग्रीन
कोठी के पास एक मोटरसाईकिल सवार से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। आरोपी
की पहचान शाम लाल निवासी नरगिस काॅटेज वार्ड नंबर एक मिडिल बकरोता डलहौजी
के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,
25-61-85 के तहत डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.