चंबा: पुलिस थाना खैरी और पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात दो मामलों में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विवेक कुमार निवासी मौखरी, अमित कुमार निवासी पुखरी और शाम लाल के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार खैरी पुलिस थाना की टीम ने पंजपूला केनेड नाला के पास नाकाबंदी की हुई थी, इसी बीच नैनीखड की तरफ से आ रही बुलेट को जांच के लिए रोका गया, तो दोनों युवकों के पास से 1.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी डलहौजी की टीम ने बीते रात पंजपूला रोड ग्रीन कोठी के पास मोटरसाइकल सवार व्यक्ति से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25-61-85 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.