चंबाः जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालोनी मोड़ पर खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी. देखते ही देखते ही आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.
बताया जा रहा है कि उक्त कार को खड़ा करके कार मालिक निजी कम से किसी दुकान में गया था कि तभी अचानक कार के फ्रंट में आग लग गई. इंजन में आग लगी आग को देख पास में खड़े लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचती, तब तक कार में पूरी तरह से आग लग चुकी थी.
कार को जलता देख लोग कुछ भी नहीं कर पाए. हालांकि कार से पटाखे फूटने की आवाजे आती रही. बता दें कि हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में भी वाहन में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस बारे एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की कॉलोनी मोड़ पर आग लगने की सूचना मिली है. इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल