चंबा: भरमौर नेशनल हाईवे पर कार सहित चमेरा चरण तीन के बांध में समाए दो लोगों में से एक का शव बरामद हो गया. साथ ही कार को भी निकाला गया, जबकि एक सवार का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बांध से बरामद शव की पहचान मनोहर पुत्र निवासी चांगूई के तौर पर की गई है. एसडीएम भरमौर मनीष सोनी की देखरेख में खड़ामुख स्थित बांध पर रेस्क्यू जारी है. बता दें कि सोमवार सुबह भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर चमेरा बांध में दो सवारों सहित गिर गई थी.
सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंची और एसडीएम मनीष सोनी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बांध में लापता कार और सवारों की तलाश आरंभ की गई. स्थानीय लोगों ने रस्सों की मदद से बांध में उतरकर लापता वाहन और लोगों की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई. इस बीच एसडीएम भरमौर ने गोताखोरों को बुलाया. बांध से पानी छोड़ने के बाद जलस्तर कम हुआ तो, गाड़ी भी डैम में दिख गई. जिसके बाद गोताखोर समेत अन्य बांध में उतरे और काफी जद्दोजहद के बाद कार के भीतर से एक शव बरामद किया.
उधर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी का कहना है कि हादसे में लापता कार और एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे लापता की तलाश जारी है. उन्होंने कहा एक मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें : पलक झपकते ही खड़ामुख बांध में समा गई कार, हाईड्रो प्रोजेक्ट से नाइट ड्यूटी कर लौट रहे थे 2 युवक
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह