ETV Bharat / city

डॉ. सिकंदर कुमार चंबा दौरे पर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बोला हमला - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार सोमवार से चंबा जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान डॉ. सिंकदर ने हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर भी बात की. वहीं, डॉ. सिकंदर ने हिमाचल कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी जुबानी हमला भी बोला.

Dr Sikander Kumar on Chamba tour
डॉ. सिकंदर कुमार चंबा दौरे पर
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 4:17 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार सोमवार से चंबा जिले के दौरे (Dr Sikander Kumar on Chamba tour) पर हैं. डलहौजी के बनीखेत पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा की भाजपा ने उन्हे राज्यसभा भेजा है जिसके लिए वह संगठन का आभार जताते हैं.

हिमाचल में फिर आएगी भाजपा- इस दौरान डॉ. सिंकदर ने हिमाचल विधानसभा चुनावों को (Himachal Vidhan Sabha Election 2022) लेकर भी बात की. उन्होंने कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार चल रही है. हिमाचल विकास की नई गाथाएं लिख रहा है. पिछले 50 सालों में इतना विकास राज्य का नहीं हुआ जितना जयराम सरकार के कार्यकाल में हुआ है. जनता भाजपा के साथ है और आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी फिर से हिमाचल में अपनी सरकार बनाएगी.

डॉ. सिकंदर कुमार. (वीडियो)

डॉ. सिंकदर का विपक्ष पर हमला- इस दौरान डॉ. सिकंदर ने हिमाचल कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि (Sikander Kumar attacked Congress) कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है और आम आदमी पार्टी का (Sikander Kumar attack Aam Aadmi Party) कोई अस्तित्व ही नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकास के नाम पर झूठे दावे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस में आपस में ही कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में ये भाजपा ही एक बार फिर हिमाचल में सत्तासीन होगी.

जनता को दिया आश्वासन- डॉ. सिकंदर ने जनता को आश्वासन दिलाया की जो जिम्मेवारी भाजपा और प्रदेश की जनता ने उन्हें दी है वह उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा हिमाचल की जरूरतों को वह केंद्र के समक्ष रखेंगे और उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने जनता और भाजपा का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें राज्यसभा भेजा गया है वह उसे कभी नहीं तोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सोच विचार के बाद लेंगे फैसला- जयराम ठाकुर

चंबा: हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार सोमवार से चंबा जिले के दौरे (Dr Sikander Kumar on Chamba tour) पर हैं. डलहौजी के बनीखेत पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा की भाजपा ने उन्हे राज्यसभा भेजा है जिसके लिए वह संगठन का आभार जताते हैं.

हिमाचल में फिर आएगी भाजपा- इस दौरान डॉ. सिंकदर ने हिमाचल विधानसभा चुनावों को (Himachal Vidhan Sabha Election 2022) लेकर भी बात की. उन्होंने कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार चल रही है. हिमाचल विकास की नई गाथाएं लिख रहा है. पिछले 50 सालों में इतना विकास राज्य का नहीं हुआ जितना जयराम सरकार के कार्यकाल में हुआ है. जनता भाजपा के साथ है और आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी फिर से हिमाचल में अपनी सरकार बनाएगी.

डॉ. सिकंदर कुमार. (वीडियो)

डॉ. सिंकदर का विपक्ष पर हमला- इस दौरान डॉ. सिकंदर ने हिमाचल कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि (Sikander Kumar attacked Congress) कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है और आम आदमी पार्टी का (Sikander Kumar attack Aam Aadmi Party) कोई अस्तित्व ही नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकास के नाम पर झूठे दावे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस में आपस में ही कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में ये भाजपा ही एक बार फिर हिमाचल में सत्तासीन होगी.

जनता को दिया आश्वासन- डॉ. सिकंदर ने जनता को आश्वासन दिलाया की जो जिम्मेवारी भाजपा और प्रदेश की जनता ने उन्हें दी है वह उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा हिमाचल की जरूरतों को वह केंद्र के समक्ष रखेंगे और उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने जनता और भाजपा का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें राज्यसभा भेजा गया है वह उसे कभी नहीं तोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सोच विचार के बाद लेंगे फैसला- जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.