डलहौजीः कोरोना संकट के बीच डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. आशा कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में साबुन, मास्क और सेनिटाइजर आवंटित किया. साबुन, मास्क और सेनिटाइजर प्रसाशन के माध्यम से इलाके की विभिन्न पंचायतों के लोगों में वितरित किए जाएंगे.
विधायक आशा कुमारी ने लोगों को उचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने और सरकार के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की भी अपील की है.
आशा कुमारी ने कहा कि कोरना वायरस की महामारी एक जंग की तरह है, जिसे हम सब को मिल कर हराना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग इस दौरान घरों में ही रहें. अपना और परिवार की सेहत का ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें- राहत की खबर: लगातार दूसरे दिन भी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं, अब तक कुल 32 मामले