चंबाः जिला चंबा के पांगी घाटी स्थित किलाड़ बाजार में कोरोना के तीन मामले सामने आने पर बाजार को बंद कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से बाजार के रास्तों पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है.
प्रशासन की ओर से डिग्री कॉलेज, अस्पताल, मुख्य बाजार, चौकी बाजार, कॉलोनी व बस अड्डा के पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां व्यापारिक गतिविधियां रोक दी गई हैं. प्रशासन ने यहां लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर पुलिस का पहरा भी बैठा दिया गया है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं करता है तब तक लोग खरीदारी नहीं कर सकेंगे.
लोगों को राशन सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन स्वयं करेगा. प्रशासन ने महालियत गांव, थमोह, परमस, करौती, प्रगवाहल, होगाल, कवास व हैलीपैड के क्षेत्र को बफर जोन में रखा है. पुलिस थाना से अस्पताल क्षेत्र को सेनिटाइज करवाया गया.
एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि किलाड़ बाजार में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. साथ ही कुछ क्षेत्रों को बफर जोन की श्रेणी में शामिल किया गया है. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. लोगों से अपील है कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में 6 माह के बच्चे समेत 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 2 लोगों में कोविड की पुष्टि
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: शिमला में घोड़ा मालिकों पर कोरोना की मार, नहीं मिल रही सवारियां