ETV Bharat / city

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद, कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कटा - सामरा रणहोटी मार्ग

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कटा

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 8:23 PM IST

चंबा: हिमाचल में कुदरत के कहर के आगे लोग बेबस हैं. शुक्रवार को चंबा जिले के भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर अचानक पहाड़ से गिरे ग्लेशियर के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया.

avalanche in chamba
चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

गनीमत यह रही की जिस समय ग्लेशियर गिरा, उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ग्लेशियर के आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है, लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

इस मामले पर चंबा के डीसी हरिकेष मीणा ने कहा कि भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर ग्लेशियर के आने से बंद हो गया है. जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. इसके लिए मशीनरी को लगाया गया है.

चंबा: हिमाचल में कुदरत के कहर के आगे लोग बेबस हैं. शुक्रवार को चंबा जिले के भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर अचानक पहाड़ से गिरे ग्लेशियर के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया.

avalanche in chamba
चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

गनीमत यह रही की जिस समय ग्लेशियर गिरा, उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ग्लेशियर के आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है, लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चंबा में ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद

इस मामले पर चंबा के डीसी हरिकेष मीणा ने कहा कि भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग पर ग्लेशियर के आने से बंद हो गया है. जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. इसके लिए मशीनरी को लगाया गया है.

ग्लेशियर गिरने से सामरा रणहोटी मार्ग बंद , 1500 की आवादी के संपर्क शेष दुनिया से कट।


हिमाचल प्रदेश में कुदरत के  ताण्डव ने लोगो का जीना दुश्वार कर दिया हैं ,जिंसके चलते लोगों को मुष्किलें बढ़ती जा रही है ,आज चम्बा ज़िला के भरमौर के सामरा रणहोटी मार्ग में अचानक पाहड़ से बड़े बड़े ग्लेशियर से एक दम मार्ग बंद हो गया गनीमत रही जब ये ग्लेशियऱ गिरे तब देखते ही देखते एकाएक ग्लेशियर नाले से होते हुए निचली तर्र्फ बहने लगे ,हालांकि उस वक्त वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही हैं अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था ,फिलहाल ग्लेशियर के आने से वुक्त पंचायत का संपर्क शेष दुनिया से कट हो गया हैं ,हालांकि ऐसे में लोगों को आने जाने  में परेशांनी हो सकती हैं उम्मीद की जा रही है की जल्द मार्ग को बहाल किया जाएगा लेकिन जिस तरह से ग्लेशियऱ आया हैं उससे साफ जाहिर होता है कि अभी काही दिन लग जाएंगे मातंग बहाल होने में ऐसे यहाँ के लोगो को भारी परेशानी से जूझना पड़ सकता हैं ।

क्या कहते है डीसी चम्बा हरिकेष मीणा 
वहिं दूसरीओर चम्बा के डीसी हरिकेष मीणा का कहना हैं कि भरमौर के सामरा रणहोटी  मार्ग ग्लेशियर के आने से बंद हो गया हैं इसके लिए एक्सेन को कह दिया हैं जनल्ड मार्ग बहाल किया जाए ताकि लोगों की मुष्किलें ना बढ़ सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.