चंबा: 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले कैफ खान ने पेंटिंग के जरिए कोरोना जैसे संकट काल में अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए और अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात कोरोना पीड़ितों को अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस का धन्यवाद किया है.
बता दें कि कैफ खान सरोल के रहने वाले हैं और उन्होंने ये चित्रकारी क्वारंटाइन टाइम के समय की है. कैफ खान कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस लौटे थे, इसलिए उनको क्षेत्र के स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था.
छात्र ने गणेश की मूर्ति स्थापित करके पेंटिंग के माध्यम से डॉक्टर, पुलिस कर्मी के काम को दिखाना का प्रयास किया है. जब छात्र क्वारंटाइन अवधि पूरी करके अपने घर लौटा तो उसने वो पेंटिंग जिला प्रशासन को सौंपी.
छात्र कैफ खान ने बताया कि जब वो क्वारंटाइन टाइम पूरा कर रहे थे, तभी उन्होंने पुलिस और डॉक्टर को सेवाएं देते हुए देखा था. जिससे उनके मन में उनके काम को पेंटिंग के माध्यम से लोगों को दिखाने की इच्छा हुई. उन्होंने बताया कि डॉक्टर और नर्स के काम को देखकर लग रहा है कि ऐसी महामारी में वो भगवान का रुप हैं.
एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि कैफ खान नाम के एक युवक ने महामारी में काम करने वाले पुलिस, डॉक्टर की सेवाओं को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा है. उन्होंने बताया कि चित्रकारी में 2 गज दूरी का भी ध्यान रखा गया है. लोगों को ऐसे युवाओं से सीख लेनी चाहिए की इस महामारी में कौन-कौन लोग कैसे काम कर रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले प्रदेश सरकार और अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना के आंकड़े सात सौ के पार पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा में कृषि के लिए 2019-20 में दिया गया 159.82 करोड़ का ऋण