चंबाः देशभर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. चंबा जिला के बनीखेत में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. बनीखेत के पधर ग्राउंड में वन मंत्री ने जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया. साथ ही परेड की सलामी ली. पठानिया ने मैदान में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
इसके अलावा वन मंत्री ने प्रदेश में कोरोना से हुई पत्रकार की मौत पर कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर है. हालांकि, मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में मुझे मंत्री पद सौंपा गया है. जिस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
मंत्री राकेश पठानिया कहा कि सरकार कोरोना महामारी को लेकर काफी बेहतर कार्य कर रही है. वहीं, पठानिया ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें खुद में झांक कर देखना चाहिए. कोरोना वायरस किसी को पूछ कर नहीं आ रहा है.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर कोरोना वायरस फैला रहे हैं. यह आरोप बिल्कुल निराधार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के कालाटॉप खजियार और कई इलाकों को इक्कों टूरिज्म के साथ जोड़ा जाएगा. यहां इस घाटी को विकसित किया जाएगा. इस दौरान कई लोग स्वतंत्रता दिवस को देखने के लिए बनीखेत पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ने कुल्लू में की बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, सांसद रामस्वरूप शर्मा भी रहे मौजूद