चंबा: साहो क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत गुवाड़ के गांव शनौटी में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण हुकुम सिंह सपुत्र भीखू का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
हुकुम सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. हुकुम सिंह का परिवार मकान टूटने के बाद अब बाहर रहने को मजबूर हो गया है. प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत और एक तिरपाल दिया है.
हुकुम सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब छत के टूटने की आवाज सुनी तो उनका परिवार घर से बाहर आया. परिवार के बाहर आने के बाद से मकान पूरी तरह टूट गया. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पंचायत प्रधान व उप-प्रधान को भी सूचित किया गया.
उन्होंने कहा कि पंचायत की तरफ से मौके पर कोई नहीं आया लेकिन पटवारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा किया और फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपये और तिरपाल दिया.
पटवारी ने हुकुम के परिवार को पंचायत घर का एक कमरा खुलवाकर वहां शिफ्ट किया है. हुकुम सिंह ने कहा कि पटवारी ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन के सहयोग से उन्हें घर के लिए राशि जल्द मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे. हुकुम सिंह ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द मकान के लिए राशि मुहैया की जाए.
ये भी पढ़ें: बागा सराहन मैदान में बसी हैं मां झराणी, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लोहा